Param Bir Singh Letter Row: नवाब मलिक ने परमबीर सिंह के दावों पर उठाए सवाल, बोले- पद से हटने के बाद आरोप क्यों?
Nawab Malik on Param Bir Singh Letter Row: मुंबई में आज NCP नेताओं की बैठक हो सकती है. बैठक में अजित पवार, जयंत पाटिल समेत कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं. बैठक में परमबीर सिंह की चिट्ठी और उसमें लगे आरोपों पर चर्चा हो सकती है. बैठक में ये रणनीति भी बन सकती है कि पूरे मामले में हमलावर बीजेपी को कैसे जवाब दिया जाए.
मुंबई: मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने दावा किया था कि सचिन वाजे की महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख से मुलाकात हुई थी. परमबीर सिंह के इस दावे को एनसीपी के बड़े नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने खारिज कर दिया है. नवाब मलिक का कहना है कि जिस वक्त मुलाकात की बात की जा रही है उस वक्त अनिल देशमुख अस्पताल में भर्ती थे, फरवरी के मध्य में मुलाकात की बात कही जा रही है.
नवाब मलिक ने कहा, ''अनिल देशमुख के सेक्रेटरी से बात हुई है. उनका कहना है कि 5 फरवरी को अनिल देशमुख को कोरना हुआ था. 6 से 15 फरवरी तक देशमुख नागपुर में भर्ती थे. इसके देशमुख बाद 16 से 26 फरवरी तक मुंबई में क्वारंटीन थे.'' इसके साथ ही मलिक ने कहा कि परमबीर सिंह ने पद पर रहते हुए यह बात क्यों नहीं बतायी. बता दें कि हटाए जाने के बाद परमवीर सिंह ने CM को चिट्ठी लिखी जिसमें आरोप लगाया कि गृहमंत्री वाजे के जरिए हर महीने 100 करोड़ की वसूली चाहते थे
आज मुंबई में हो सकती है एनसीपी नेताओं की बैठक परमबीर सिंह के खुलासे के बाद गृह मंत्री अनिल देशमुख को लेकर महाराष्ट्र में राजनीति गर्म है. मुंबई में आज NCP नेताओं की बैठक हो सकती है. बैठक में अजित पवार, जयंत पाटिल समेत कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं. बैठक में परमबीर सिंह की चिट्ठी और उसमें लगे आरोपों पर चर्चा हो सकती है. बैठक में ये रणनीति भी बन सकती है कि पूरे मामले में हमलावर बीजेपी को कैसे जवाब दिया जाए.
पवार के घर पर मिले MVA के नेता रविवार को दिल्ली में पवार के घर पर महाविकास अघाड़ी नेताओं की बैठक हुई. बैठक में प्रफुल्ल पटेल, अजित पवार, जयंत पाटिल और सुप्रिया सुले शामिल हुए.सूत्रों के मुताबिक बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा- इस्तीफे पर फैसला सीएम उद्धव ही लेंगे.अगर कोई पुख्ता सबूत मिला, तो कार्रवाई करेंगे, जल्दबाजी में कोई फैसला ना लिया जाए. वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने शरद पवार से मुलाकात की औऱ abp न्यूज से बोले- देशमुख इस्तीफा नहीं देने जा रहे. अगर विपक्ष के इस्तीफे की मांग को सुनेंगे तो आधा कैबिनेट खाली हो जाएगा.
कमिश्नर रहते क्यों नहीं लगाए आरोप- शरद पवार शरद पवार ने वाजे की नियुक्ति की पूरी जिम्मेदारी परमबीर सिंह पर ही डाल दी है. महाराष्ट्र में चिट्ठी विवाद पर शरद पवार ने कहा कि चिट्ठी में आरोप हैं, सबूत नहीं, कमिश्नर रहते परमबीर सिंह ने आरोप क्यों नहीं लगाए? ट्रांसफर के बाद सवाल क्यों उठा रहे हैं? महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पवार पर पलटवार किया औऱ कहा कि शरद पवार की बातें हैरान करने वाली हैं. देशमुख के कहे बिना सचिन वाजे की नियुक्ति संभव नहीं, देशमुख के इस्तीफे तक आंदोलन चलाएंगे.
यह भी पढ़ें- शरद पवार के घर हुई कई बैठकों के बाद बची अनिल देशमुख की कुर्सी, NCP नेता बोले- मामले की जांच की जाएगी Corona की दूसरी लहर के बीच Vaccination की धीमी रफ्तार पर उठ रहे सवाल