Nawab Malik: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक बोले- मेरे घर की हो रही रेकी, मुझे फंसाने की है कोशिश
Maharashtra Government : महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.
Nawab Malik: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उन्होंने शनिवार को कहा कि मुंबई में उनके आवास की रेकी का प्रयास किया गया. नवाब मलिक ने कहा कि उनके और परिवार के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया. कुछ सरकारी एजेंसियां गलत मामलों में फंसाने का प्रयास कर रही हैं.
एक प्रेस वार्ता में मलिक ने कहा कि वह इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से शिकायत करेंगे. वह मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले से भी औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज कराएंगे. मलिक ने कहा कि मेरे पास इसके सबूत हैं कि मेरे घर और परिवार पर नजर रखी जा रही है. पिछले सप्ताह दुबई में था, तब भी 2 लोगों ने मेरे आवास की रेकी का प्रयास किया था. दोनों संदिग्ध मेरे घर, स्कूल, कार्यालय, नाती-पोते के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे थे. कुछ लोगों ने उन्हें रोका और पूछताछ करनी चाही तो वे लोग भाग गए.
‘वॉट्सऐप से भेजने के लिए बना रहे शिकायत’
मंत्री ने दवा किया कि दोनों संदिग्धों में से एक कू ऐप (सोशल मीडिया ऐप) पर भी लिखता है. नवाब मलिक एनसीपी के प्रवक्ता भी हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों के कुछ अधिकारी उनके खिलाफ शिकायत का वॉट्सऐप मसौदा बना रहे हैं, जिसे ईमेल से भेजा जाएगा. मलिक ने दावा किया कि मेरे पास इसके वॉट्सऐप चैट के सबूत भी हैं. अगर केंद्रीय एजेंसिया गलत मामले दर्ज कराने की योजना बना रही हैं तो यह गंभीर मामला है. इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
मलिक ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी समीर वानखेड़े और उनके परिवार ने उनकी मां की 2015 में मृत्यु के बाद 2 प्रमाणपत्र बनवाए थे. एक प्रमाणपत्र में मां को हिंदू और दूसरी में मुस्लिम बताया गया. मलिक ने सवाल उठाया था कि एक ही परिवार की 2 पहचान कैसे हो सकती है. मुंबई के स्थानीय निकाय से सत्यापित दस्तावेजों के साथ वे यह दावा कर रहे थे.
ये भी पढ़ें