महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को मुंबई के अस्पताल में किया गया भर्ती, दो दिन पहले ED ने किया था गिरफ्तार
महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक को मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक यह पता नहीं चला कि किस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.
![महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को मुंबई के अस्पताल में किया गया भर्ती, दो दिन पहले ED ने किया था गिरफ्तार Maharashtra Minister NCP Leader Nawab Malik Admitted to JJ Hospital in Mumbai Details awaited महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को मुंबई के अस्पताल में किया गया भर्ती, दो दिन पहले ED ने किया था गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/24/75f5c0d2cd6b01b5dce41af72851e262_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक को मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक यह पता नहीं चला कि किस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. मलिक को पिछले दिनों दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा गया था. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में बुधवार को नवाब मलिक को गिरफ्तार किया था.
मलिक पिछले कुछ महीनों से चर्चा में हैं, जब से उन्होंने एंटी ड्रग्स एजेंसी एनसीबी के मुंबई क्षेत्र के पूर्व निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ निजी और सेवा से जुड़े आरोप लगाए थे. मलिक के दामाद समीर खान को गत वर्ष मादक पदार्थ के एक मामले के एक मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था, जिसके बाद मलिक को गिरफ्तार किया गया.
नवाब मलिक पर पीएमएलए की विशेष अदालत ने बीते बुधवार को रिमांड पर भेजने का फैसला किया था. सूत्रों के अनुसार नवाब मलिक की हिरासत मिलने के बाद ईडी इस मामले में और भी गिरफ्तारियां कर सकती है. कोर्ट में नवाब मलिक के वकील ने कहा था कि मंत्री ब्लड प्रेशर के मरीज हैं, ऐसे में उन्हें दवा और घर का खाना उपलब्ध कराया जाए जिसके लिए अदालत ने अनुमति दे दी थी. इस मामले को लेकर राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है. महा विकास आघाडी के नेता इस मामले को लेकर बीजेपी पर हमलावर हैं और इसे राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बता रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः यूक्रेन-रूस युद्ध संकट के बीच पीएम मोदी से टेलीफोन पर बातचीत के बाद जानें राष्ट्रपति पुतिन ने क्या कहा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)