Maharashtra Coronavirus: महाराष्ट्र के मंत्री बोले- हमारे यहां आ चुकी है कोरोना की तीसरी लहर, जल्द होगी आपदा प्रबंधन की बैठक
Maharashtra Coronavirus: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नीतिन राउत ने कहा कि हमारे यहां कोविड-19 की तीसरी लहर आ चुकी है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर जल्द ही आपदा प्रबंधन की बैठक होगी.
![Maharashtra Coronavirus: महाराष्ट्र के मंत्री बोले- हमारे यहां आ चुकी है कोरोना की तीसरी लहर, जल्द होगी आपदा प्रबंधन की बैठक Maharashtra Minister Nitin Raut said Third wave of Coronavirus has come in state Maharashtra Coronavirus: महाराष्ट्र के मंत्री बोले- हमारे यहां आ चुकी है कोरोना की तीसरी लहर, जल्द होगी आपदा प्रबंधन की बैठक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/07/cacb0f4768233394db19c3fff1e63786_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Coronavirus: महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और राज्य सरकार में मंत्री नीतिन राउत ने कहा कि हमारे यहां कोरोना की तीसरी वेव का आ चुकी है. उन्होंने सोमवार को कहा कि आज हम बहुत दिनों बाद दोगुने पॉजिटिव मामलों पर आ गए हैं. जल्द ही आपदा प्रबंधन की बैठक होगी. कुछ पाबंदी लगाने का फैसला हुआ है लेकिन इसके संबंध में जनता के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करके अंतिम फैसला लेंगे.
महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति
महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 3,626 नए मामले आए जो 15 फरवरी के बाद सबसे कम संख्या है. वहीं राज्य में गत 24 घंटे के दौरान 37 कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को आए मामलों को मिलाकर अब तक राज्य में 64,89,800 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 1,37,811 मरीजों की मौत हुई है.
अधिकारी ने बताया कि आठ मार्च के बाद कोविड-19 से सबसे कम दैनिक मौत दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि सोमवार को नए मामलों के मुकाबले संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या अधिक रही. गत 24 घंटों के दौरान 5,988 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक 63,00,755 मरीज महामारी से उबर चुके हैं.
अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में इस समय 47,695 मरीज इलाज करा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार से पहले 15 फरवरी को सबसे कम 3,365 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. इसी प्रकार,इससे पहले आठ मार्च को 22 लोगों की मौत दर्ज की गई थी.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में इस समय 3,03,169 लोग गृह क्वॉरन्टीन में है जबकि 1,963 लोग संस्थागत क्वॉरन्टीन में हैं. महाराष्ट्र में कोविड-19 से ठीक होने की दर 97.09 फीसदी है जबकि मृत्युदर 2.12 फीसदी है.
अधिकारी ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 1,45,457 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई. अब तक राज्य में कुल 5,49,99,475 नमूनों की जांच की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि सोमवार को सबसे अधिक 805 नए मामले अहमदनगर जिले में आए जबकि पुणे जिले में 416 मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. मुंबई में सबसे अधिक पांच लोगों की मौत गत 24 घंटे के दौरान संक्रमण से हुई.
राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग करते हुए IYC ने पारित किया प्रस्ताव
AAP सांसद संजय सिंह के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, जानें क्या है पूरा मामला?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)