मुंबई में रविवार सुबह कई इलाकों में पावर कट के चलते एक घंटे तक लोगों को खास परेशानी का सामना करना पड़ा. दक्षिण मुंबई के इलाके में सुबह 9.50 बजे से लेकर 10.53 तक बिजली सप्लाई बाधित रही. इस मामले पर बिजली मंत्री नितिन राउत ने बयान बेते हुए कहा कि, अगर बिजली का भुगतान नहीं होगा तो कनेक्शन काट दिया जाएगा. 


नितिन राउत ने सख्त लहजा में कहा, "आप कहते हो, हमारे लिए ये करो, हमारे लिए वो करो" लेकिन बिजली के बिल का भुगतान नहीं करना होता जिस कारण अब बिजली आपूर्ति काट दी जाएगी. उन्होंने कहा कि ये बिजली मुफ्त नहीं है और हम डिफॉल्टरों को माफ नहीं करेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, जब आप लॉकडाउन में घर पर बैठे थे तो लोग आपके लिए यहां दिन-रात काम कर रहे थे. आपने रेफ्रिजरेटर, कूलर, टीवी, लैपटॉप का इस्तेमाल किया और हमने आपको 24 घंटे बिजली की आपूर्ति प्रदान की. हमारे लोग दिन-रात सड़क पर थे और उनमें से कई की जान चली गई. उन्होंने खुले शब्दों में चेतावनी ने कहा कि, अगर बिजली के बिल का भुगतान नहीं हुआ तो कनेक्शन काट दिया जाएगा. 






बता दें, रविवार सुबह मुंबई के अधिकतर हिस्सों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित होने से लोकल ट्रेनों पर असर देखने को मिला. पश्चिमी रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि, बिजली स्पलाई कटने के चलते अंधेरी और चर्चगेट के बीच लोकल ट्रेन सेवा प्रभावित हुई. हालांकि बाद में करीब 70 मिनट बाद स्थिति सामान्य हो गई.


यह भी पढ़ें.


Exclusive: हिजाब, बुलडोजर और गजवा-ए-हिंद जैसे बयानों पर सीएम योगी क्या कुछ बोले, पढ़ें इंटरव्यू की बड़ी बातें


यूपी चुनाव के छठे चरण के लिए दिग्गजों का दंगल जारी, पीएम मोदी महाराजगंज में तो अखिलेश अंबेडकरनगर में करेंगे रैली