Maharashtra MLA Disqualification: महाराष्ट्र में सियासी उफान का मामला एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचने वाला है. पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने विधायकों की अयोग्यता को लेकर स्पीकर राहुल नार्वेकर के फैसले पर बुधवार (10 जनवरी) को कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट जाएगी. राहुल नार्वेकर ने उद्धव और शिंदे गुट की तरफ से दायर याचिका पर फैसला देते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ही असली शिवसेना है.


उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे समेत 16 विधायकों को अयोग्य करार देने के लिए याचिका दाखिल की थी. मामले में देरी को लेकर उद्धव ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने 10 जनवरी की आखिरी तारीख तय की. वहीं एकनाथ शिंदे ने उद्धव गुट के 14 विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए याचिका दाखिल की थी. दोनों तरफ से दाखिल याचिका को स्पीकर ने खारिज कर दिया. ये फैसला उद्धव गुट के लिए खासतौर पर झटका माना जा रहा है. 


स्पीकर के फैसले के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है और सुप्रीम कोर्ट का अपमान है. वहीं उद्धव ठाकरे के बेटे और विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. संजय राउत ने भी यह बात दोहराई. उन्होंने कहा, ''शिवसेना महाराष्ट्र के रगों रगों में है ,हम सुप्रीम कोर्ट जरूर जाएंगे. आज का फैसला साजिश है. बीजेपी की साजिश है कि शिवसेना को खत्म कर दिया जाए लेकिन कभी ऐसा नहीं होने वाला.''


मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि लोकतंत्र में बहुमत महत्वपूर्ण है और ये हमारे पास है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारी सरकार  कार्यकाल पूरा करेगी. वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार ने कहा कि उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलेगा. कांग्रेस ने कहा कि राहुल नार्वेकर का फैसला संविधान के तहत नहीं है. 


देवेंद्र फडणवीस क्या बोले?
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम शुरू से ही कहते रहे हैं कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में राज्य में सरकार बनाते समय संवैधानिक और कानूनी प्रक्रियाओं का पूरी तरह से पालन किया गया.


उन्होंने कहा, ''यही कारण है कि यह सरकार मजबूत है. इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी साफ किया कि इस सरकार को बर्खास्त करने के लिए कोई आदेश जारी करने की जरूरत नहीं है. फिर भी कुछ लोग जानबूझकर और बार-बार सरकार के बारे में गलत बातें फैलाकर राज्य में माहौल को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे थे.''


देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा, ''स्पीकर ने आज विभिन्न नियमों का हवाला देते हुए जो आदेश दिया है, उसके बाद अब भी सरकार की स्थिरता पर संदेह करने का कोई कारण नहीं है. मैं दोहराता हूं कि यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. मैं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके सहयोगियों को हृदय से बधाई देता हूं.''






शरद पवार ने क्या कहा?
एनसीपी के चीफ शरद पवार ने कहा कि उद्धव ठाकरे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. उन्होंने कहा, ''राहुल नार्वेकर के फैसले के बाद उद्धव ठाकरे सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. उन्हें (ठाकरे) उम्मीद है कि कोर्ट से न्याय मिलेगा."






कांग्रेस क्या बोली?
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि राहुल नार्वेकर का फैसला संविधान के तहत नहीं है. पटोले ने कहा, ''विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर का फैसला असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है. उन्होंने (राहुल नार्वेकर) ने माना कि असली शिवसेना 1999 वाली है. हमारा सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है.''






राहुल नार्वेकर ने क्या कहा?
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने विधायकों की अयोग्यता को लेकर कहा कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ही असली शिवसेना है. ऐसे में विधायकों की सदस्यता बरकरार रहेगी. उद्धव ठाकरे के  पास एकनाथ शिंदे को पार्टी से निकालने की शक्ति नहीं है.


ये भी पढ़ें- एकनाथ शिंदे की कुर्सी बरकरार, उद्धव ठाकरे गुट की हार, विधायकों की सदस्यता बनी रहेगी | बड़ी बातें