Maharashtra MLC Election: महाराष्ट्र की 5 विधान परिषद सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर एक तरफ सभी पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी तो दूसरी तरफ नासिक स्नातक सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. सुधीर तांबे ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की बात नहीं मानी. वहीं, इस पर प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि इसका कारण उन्हें नहीं पता.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मंजूरी के बाद नाशिक विभाग स्नातक सीट (Nashik Division Graduates) से डॉ. सुधीर तांबे को टिकट दिया था लेकिन उन्होंने नामांकन नहीं भरा. उनके बेटे सत्यजीत तांबे ने नॉमिनेशन फॉर्म निर्दलीय के तौर पर भर दिया. इसी के साथ नामांकन भरने का समय खत्म हो गया. फिलहाल इस पर अभी कांग्रेस की ओर से कुछ नहीं कहा गया है.
किन सीटों पर हो रहा है चुनाव?
महाराष्ट्र विधान परिषद की तीन शिक्षक और दो स्नातक यानी कुल पांच सीटों पर चुनाव होना है. इनमें नासिक विभाग स्नातक सीट, अमरावती स्नातक सीट, औरंगाबाद विभाग शिक्षक सीट, कोंकण विभाग शिक्षक सीट और नागपुर शिक्षक सीट शामिल हैं. इन सीटों पर मौजूदा एमएलसी का कार्यकाल सात फरवरी को खत्म हो रहा है, इस कारण 30 जनवरी को एमएलसी चुनाव हो रहे हैं. मतों की गिनती दो फरवरी को होगी.
किसको मिला एमएलसी चुनाव में टिकट?
बीजेपी ने अमरावती स्नातक सीट से रंजीत पाटिल को टिकट दिया है. नागपुर शिक्षक सीट से नागो गाणोर को चुनावी मैदान में उतारा है. औरंगाबाद विभाग शिक्षक सीट से कांग्रेस से बीजेपी में आईं किरण पाटिल को मौका दिया गया है. ज्ञानेश्वर म्हात्रे को कोंकण विभाग शिक्षक सीट से बीजेपी ने टिकट दिया है.
नाशिक विभाग स्नातक सीट से कांग्रेस के सुधीर तांबे, औरंगाबाद विभाग शिक्षक सीट पर एनसीपी के विक्रम काले और कोंकण विभाग शिक्षक सीट से बालाराम पाटील को उम्मीदवार बनाया गया. बता दें कि पिछली बार इन सभी पांच सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की थी, जबकि पार्टी के पास तीन को ही चुनने की संख्या थी.
यह भी पढ़ें- Caste Census: जाति जनगणना पर नीतीश कुमार को मिला शरद पवार का साथ, क्या महाराष्ट्र में अब बीजेपी पर बढ़ेगा दबाव?