(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra MLC Elections 2024: MNS के ऐलान ने शिंदे और अजित पवार दिया शॉक! 4 सीटों पर बिगड़ गया गणित
Maharashtra MLC Elections 2024: मनसे ने मराठी फिल्म निर्देशक अभिजीत पानसे को कोंकण स्नातक सीट अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. जिसके बाद बीजेपी, एकनाथ शिंदे और अजित पवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
Maharashtra Legislative Council: लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में विधान परिषद की चार सीटों के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. लोकसभा चुनाव का परिणाम आने से पहले ही महायुति और महा विकास आघाडी के घटक दलों में विधान परिषद की चार सीटों के लिए पेंच फंस गया है.
हाल में ही उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना ने दो सीटों के लिए कैंडिडेट का ऐलान कर दिया था. इसको लेकर उन्होंने कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी के साथ कोई बात नहीं की थी. इसी बीच राज ठाकरे ने भी अपने एक उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया है. जिसके बाद बीजेपी, शिंदे सेना और अजित पवार की एनसीपी के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. 7 जुलाई को विधान परिषद की चार सीटों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.
चुनाव आयोग ने किया तारीख का ऐलान
चुनाव आयोग ने मुंबई स्नातक और कोंकण स्नातक सीट के साथ ही मुंबई व नासिक शिक्षक निर्वाचन सीट के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. नामांकन करने की आखिरी तारीख 7 जून है. 26 जून को वोटिंग होगी और 1 जुलाई को चुनाव के नतीजे घोषित किये जाएंगे.
गठबंधन में नामों को लेकर नहीं हुई कोई चर्चा
उम्मीदवारों के नामों को लेकर अभी तक राजनीतिक दलों में कोई भी बात नहीं हुई है. शनिवार (25 मई) को उद्धव सेना ने दो उम्मीदवारों का ऐलान किया था. उन्होंने पूर्व मंत्री अनिल परब और अभ्यंकर को नामांकित किया था. इन दोनों के नामों को लेकर उन्होंने गठबंधन दल कांग्रेस और एनसीपी से बात नहीं की थी. कांग्रेस भी इन सीटों से अपना उम्मीदवार उतरना चाहती थी.
वहीं, मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने भी कोकण स्नातक सीट से फिल्म निर्देशक अभिजीत पानसे को उम्मीदवार घोषित कर दिया है. यहां से पहले ही बीजेपी के निरंजन डावखरे सदस्य हैं. ऐसे में अब बीजेपी के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई हैं.