राज ठाकरे ने बाढ़ की वजह से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव टालने की मांग की
राज ठाकरे ने कहा कि सितंबर में आचार संहिता लागू हो जाएगी और सरकार इसका हवाला देकर राहत कार्य रोक देगी. उन्होंने चुनाव स्थगित कराने के लिए निवार्चन आयोग से दखल देने की मांग की.
मुंबई: महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने राज्य के पश्चिमी हिस्से में आई बाढ़ से बड़े पैमाने पर मची तबाही का हवाला देकर इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को अगले साल तक टालने की मांग की. महाराष्ट्र में सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. ठाकरे ने कहा कि बाढ़ प्रभावित जिलों में सामान्य हालात बहाल होने में वक्त लगेगा. उन्होंने चुनाव स्थगित कराने के लिए निवार्चन आयोग से दखल देने की मांग की.
मनसे प्रमुख ने कहा, ''मैं इस मुद्दे पर चुनाव आयोग को भी चिट्ठी लिखूंगा.'' विपक्ष का आरोप है कि राज्य सरकार बाढ़ की स्थिति से सही तरीके से निपटने में नाकाम रही है. ठाकरे ने कहा कि पश्चिम महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर हुई तबाही के कारण अक्टूबर तक स्थिति नियंत्रण में आने के आसार नहीं है. सितंबर में आचार संहिता लागू हो जाएगी और सरकार इसका हवाला देकर राहत कार्य रोक देगी. इसलिए, बेहतर यही है कि चुनाव को अगले साल तक के लिए टाल दिया जाए.
ठाकरे ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ बीजेपी और शिवसेना हालात ठीक करने के लिए बिल्कुल भी 'गंभीर' नहीं है और राजनीति करने में लगी हुई हैं. भारी बारिश की वजह से पश्चिमी महाराष्ट्र में बह रही नदियों में बाढ़ आ गई जिससे कोल्हापुर, सांगली, सतारा, पुणे, सोलहपुर प्रभावित हुए हैं.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पुरुष सैन्य कर्मियों को दी चाइल्ड केयर लीव के लिए मंजूरी
यह भी देखें