नई दिल्लीः शिवसेना ने आज राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस को तगड़ा झटका दिया. पश्चिम महाराष्ट्र के जुन्नर विधानसभा से एमएनएस के एक मात्र विधायक शरद सोनावणे ने आज उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना ज्वाइन कर ली.
इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि घर वापसी कर रहे शिवसैनिकों से पार्टी मजबूत होगी. इस बार लोकसभा और विधानसभा में सिर्फ जीत नहीं बड़ी जीत चाहिए ताकि कोई शिवसेना के सामने चुनाव लड़ने की हिम्मत न करे.
उद्धव ठाकरे ने ये भी कहा कि बीजेपी से मतभेद थे पर किसान की समस्याओं जैसे मुददे हल हुए तो फिर विरोध क्यों करें और कांग्रेस को सत्ता पर क्यों बैठने दें? उद्धव ने नाम लिए बिना कहा कि जो महागठबंधन बन रहा है उनकी कोई विचारधारा नहीं है.
वही एमएनएस से शिवसेना में आने वाले विधायक शरद सोनावणे ने कहा कि गए साढ़े 4 साल में एमएनएस में रहते वो हर स्थानीय चुनाव हार रहे थे इसलिए पुरानी पार्टी शिवसेना का दामन थाम लिया. अब मोदी और शिवसेना को जिताने का काम करूंगा.
गुजरातः कांग्रेस को एक और झटका, विधायक वल्लभ धारविया ने भी दिया इस्तीफा
दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में झुग्गियों में लगी आग बुझाई गई, कोई हताहत नहीं
Lok Sabha Election 2019: नवादा से गिरिराज सिंह का पत्ता कटा, सीट एलजेपी के हिस्से में आई
लोकसभा 2019: एक क्लिक में जानिए चुनाव को लेकर अपने जेहन में उठने वाले हर सवाल का जवाब