(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाराष्ट्र में 26 हज़ार से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, अब तक 283 की गई जान
नए मामलों के साथ ही अब महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले पुलिसकर्मियों का आंकड़ा 26,395 तक जा पहुंचा है. हालांकि अच्छी खबर ये है कि इनमें से 24,595 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले पायदान पर है. राज्य में कोरोना की चपेट में सिर्फ आम लोग ही नहीं आ रहे, बल्कि पुलिसकर्मी भी बड़ी संख्या में संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 95 और पुलिसवाले कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. अब तक 283 पुलिसवाले अपनी जान गंवा चुके हैं.
इन नए मामलों के साथ ही अब महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले पुलिसकर्मियों का आंकड़ा 26 हज़ार 395 तक जा पहुंचा है. हालांकि अच्छी खबर ये है कि इनमें से 24 हज़ार 595 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. फिलहाल राज्य में 1 हज़ार 517 कोरोना के एक्टिव मरीज़ हैं, यानी जिनका इलाज किया जा रहा है.
बीते रोज़ महाराष्ट्र में आए 6 हज़ार 738 नए केस महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 6 हज़ार 738 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16 लाख 60 हज़ार 766 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से 91 और मरीजों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 43 हज़ार 554 हो गई है.
बुधवार को 8 हज़ार 430 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 14 लाख 86 हज़ार 926 हो गई है. राज्य में अभी 1 लाख 29 हज़ार 746 मरीजों का इलाज चल रहा है. महाराष्ट्र में अब तक 87 लाख 68 हज़ार 879 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.
भारत में 1 लाख 20 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस महामारी के करीब पचास हजार नए मामले सामने आए हैं और 517 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में जिन 517 लोगों की मौत हुई, उनमें से सबसे अधिक 91 लोग महाराष्ट्र के थे. इनके अलावा पश्चिम बंगाल के 60, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के 55, दिल्ली के 40, तमिलनाडु के 35 और केरल के 27 लोग थे.
देश में अब कोरोना के कुल मामले 80 लाख 40 हजार 203 हो गए हैं. इनमें से एक लाख 20 हजार 527 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 73 लाख 15 हजार 989 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी 6 लाख 3 हजार 687 लोगों का इलाज चल रहा है. बीते रोज़ 56 हजार 480 लोग ठीक हुए हैं.
ये भी पढ़ें:
अफसरों पर भड़के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कहा- ‘जिनके काम में देरी हुई, उनके फोटो टांग दें’
भारत में दिन दूनी रात चौगुनी गति से बढ़ती है नेताओं की कमाई, करप्शन इंडेक्स में भारत 80वें नंबर पर