Navneet Rana on Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर लोगों को बड़ी राहत दी है. लेकिन केंद्र सरकार के बाद अब राज्यों पर भी टैक्स में कटौती करने का दबाव बढ़ रहा है, खासतौर पर बीजेपी नेता अब विपक्षी राज्यों पर हमलावर हैं. इसी बीच निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बहाने सीएम उद्धव ठाकरे को निशाने पर लिया है.
क्या बोलीं सांसद नवनीत राणा?
हनुमान चालीसा विवाद को लेकर चर्चा में रहीं सांसद नवनीत राणा ने सीएम उद्धव पर तंज कसते हुए कहा कि, केंद्र सरकार ने ड्यूटी घटा दी है, अब महाराष्ट्र सरकार कब टैक्स में कटौती करने जा रही है? नवनीत राणा ने कहा कि, जिस तरह से सरकार ने देश के लोगों को रिलीफ दिया है, उज्ज्वला गैस सिलिंडर पर जो राहत दी गई है, उसके लिए मैं निर्मला सीतारमण और मोदी जी को धन्यवाद देती हूं. लेकिन ये पूछना चाहती हूं कि आखिर महाराष्ट्र में कब पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम हो रहा है?
बता दें कि पिछले एक महीने से पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे थे, जिससे महंगाई पर भी असर पड़ा. आखिरकार सरकार को अब टैक्स में कटौती कम कर जनता को राहत देनी पड़ी. इस कटौती को लेकर बीजेपी नेता लगातार सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की तारीफ कर रहे हैं, वहीं विपक्षी नेताओं का कहना है कि पिछले एक महीने में सरकार ने दाम में इससे ज्यादा की बढ़ोतरी की थी. ये सिर्फ लोगों के साथ एक धोखा है. हालांकि केंद्र सरकार की इस कटौती के बाद अब दबाव गैर बीजेपी शासित राज्यों पर है. मांग की जा रही है कि ये राज्य भी टैक्स में कटौती करें.
ये भी पढ़ें -