Maharashtra Corona Cases: महाराष्ट्र में 24 घंटों में कोरोना के 44 हज़ार से ज्यादा मरीज़ मिले, 12 लोगों की गई जान, Mumbai में हाल बेहाल
Maharashtra Coronavirus Cases: महाराष्ट्र में फिलहाल 2 लाख 2 हज़ार 259 कोरोना के एक्टिव मरीज़ हैं. आज हुई 12 मौतों के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की तादाद अब 1 लाख 41 हज़ार 639 हो गई है.
Maharashtra Corona Cases Update: महाराष्ट्र में रविवार को 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 44 हज़ार 388 नए मामलों की पुष्टि हुई. इनमें से 19 हज़ार 474 मामले सिर्फ मुंबई से सामने आए हैं. राज्य में आज 15 हज़ार 351 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे. इस दौरान 12 लोगों की मौत हो गई.
महाराष्ट्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में फिलहाल 2 लाख 2 हज़ार 259 कोरोना के एक्टिव मरीज़ हैं. आज हुई 12 मौतों के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की तादाद अब 1 लाख 41 हज़ार 639 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में अभी तक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट से 1216 लोग संक्रमित मिले हैं.
शनिवार को कितने केस आए थे?
महाराष्ट्र में शनिवार को 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 41 हज़ार 434 नए मामले सामने आए थे. इस दौरान 9 हज़ार 671 लोग डिस्चार्ज हुए और 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी. कल तक राज्य में 1 लाख 73 हज़ार 238 कोरोना के एक्टिव मामले थे.
मुंबई में कैसे हैं हालात?
मुंबई में आज शनिवार को मुकाबले थोड़े कम मामले आए हैं. शनिवार को 20 हज़ार 971 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे, जबकि आज ये आंकड़ा 19 हज़ार 474 है. पिछले 24 घंटों में 8 हज़ार 63 लोग कोरोना से उबरे हैं और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. इसके बाद अब मुंबई में कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या 7 लाख 78 हज़ार 119 हो गई है. मुंबई में आज 1 लाख 17 हज़ार 437 कोरोना के एक्टिव मरीज़ हैं. मुंबई में आज 7 लोगों की मौत हुई है.
एक हफ्ते में ऐसे बढ़े केस
08 जनवरी- 20971
07 जनवरी- 20971
06 जनवरी- 20181
05 जनवरी- 15166
04 जनवरी- 10860
03 जनवरी- 8082
02 जनवरी- 8063
01 जनवरी- 6347