मुंबई: महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना ने दावा किया है कि राज्य ने कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित कर लिया गया है. महाराष्ट्र सरकार का ये दावा काफी हद तक सही है. क्योंकि राज्य में संक्रमण की स्थिति में पिछले हफ्ते की तुलना में काफी सुधार देखने को मिल रहा है. रोजाना आने वाले नए मामलों में करीब 40 फीसदी की गिरावट है. यहीं नहीं एक हफ्ते में पांच दिन लगातार नए मामलों में गिरे हैं. ताजा मामलों की संख्या 30,000 के स्तर से नीचे आ गई, हालांकि मंगलवार को नए केस का आंकड़ा 26,616 से बढ़कर 28,438 पर आ गया.


महाराष्ट्र में 12 मई को 46,781 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे. इसके बाद लगातार पांच दिन रोजाना नए मामलों का आंकड़ा क्रमश: 42582, 39923, 34848, 34389, 26616 रहा. मंगलवार 28,438 नए केस दर्ज किए गए. लेकिन राज्य में मरने वालों की संख्या में गिरावट नहीं आ रही है. सोमवार को 516 मौतों की तुलना में, राज्य में मंगलवार को मरने वालों की संख्या 679 हो गई. अब तक 83,777 लोग अपनी जांन गंवा चुके हैं.


मुंबई में ढाई महीने बाद 1000 से नीचे पहुंचा संक्रमितों का ग्राफ
कोरोना संक्रमण से जूझ रहे मुंबई में भी कुछ राहत है. कल करीब ढाई महीने बाद शहर में कोरोना संक्रमण के नए मामले 1 हजार से कम आए. पिछले 24 घंटों के दौरान शहर में 953 नए मरीजी की पुष्टि हुई, जबकि इस दौरान 2,258 मरीजों कोरोना से ठीक हुए. बता दें कि 2 मार्च को मुंबई में कोरोना के 849 मरीज मिले थे.


कल शहर में कोरोना के चलते 44 और मरीजों की जान चली गई, जिसके बाद मुंबई में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 14,352 तक पहुंच गई. फिलहाल मुंबई में 32,925 एक्टिव केस हैं. यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6,90,889 हो गया है, जिसमें से 6,41,598 लोग कोरोना संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे हैं.


ये भी पढ़ें-
Exclusive: पीएम केयर्स फंड के वेंटिलेटर्स पर खड़े हो रहे कई सवाल, AGVA हेल्थकेयर के सीईओ ने आरोपों पर दिए जवाब


Corona: प्लाज्मा थेरेपी पर बढ़ा कन्फ्यूजन, IMA ने कहा- मरीज के तीमारदार की मंजूरी से दिया जा सकता है