नई दिल्ली: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,792 नए मामले सामने आए, जिसके बाद इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 15,28,226 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमण की वजह से 309 और मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 40,349 हो गई.


इस दौरान इलाज के बाद 10,461 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक 12,66,240 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में अभी 2,21,174 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि अब तक 76,43,584 लोगों की जांच हो चुकी है.


मुंबई में आए 2199 मामले
मुंबई में पिछले 24 घंटे में 2199 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 42 और लोगों ने अपनी जान गंवा दी. पिछले 24 घंटे में 1709 लोग कोरोना को हरा कर पूरी तरह ठीक भी हुए हैं. इन नए मामलों के साथ ही मुंबई में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 2,29,450 तक जा पहुंचा है, जिनमें से 1,93,805 मरीज़ ठीक हो चुके हैं.


मुंबई में कोरोना के चलते अपनी जान गंवाने वालों का आंकड़ा अब 9430 तक जा पहुंचा है. फिलहाल 22,919 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.