Omicron Cases In Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट से आज 31 लोग संक्रमित पाए गए. इनमें से 27 लोग मुंबई में ओमिक्रोन की चपेट में आए, जबकि ठाणे में दो लोग, ग्रामीण पुणे में एक और अकोला में एक लोग संक्रमित हुए हैं. इसके बाद मुंबई में ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 74 तक पहुंच गई है. वहीं राज्य में अब आंकड़ा 141 तक जा पहुंचा है.  


हाई रिस्क देशों से कितने लोग आए?


सरकारी आंकड़ों के अनुसार हाई रिस्क देशों से मुंबई में अब तक 12 हज़ार 341 लोग आए हैं. इनमें से 124 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 74 लोग ओमिक्रोन से संक्रमित मिले हैं.


महाराष्ट्र में आए कितने मामले?


त्योहारी सीज़न और न्यू ईयर से पहले महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में इज़ाफा देखा जा रहा है. रविवार को संक्रमण के 1648 नए मामले आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,57,888 हो गई जबकि 17 मरीजों के दम तोड़ने से मृतक संख्या बढ़कर 1,41,433 हो गई है. हालांकि राहत की बात ये है कि 24 घंटों में 918 लोग डिस्चार्ज हुए. महाराष्ट्र में अब 9813 एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से दैनिक संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. 


राज्य में शनिवार को 1485 मामले, शुक्रवार को 1410, बृहस्पतिवार को 1179, बुधवार को 1201, मंगलवार को 825 और सोमवार को 544 मामले आए थे. रविवार को 918 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली जिससे स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 65,02,957 हो गई है.


मुंबई में कितने मामले आए?


मुंबई में संक्रमण के 896 नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,70,910 हो गई, वहीं संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है जिससे मृतक संख्या बढ़कर 16,370 हो गई है. विभाग के अनुसार नासिक संभाग में 97 मामले, पुणे संभाग में 284 मामले, कोल्हापुर संभाग में 18, औरंगाबाद संभाग में 15 मामले, लातूर संभाग में 11, अकोला संभाग में 13, नागपुर शहर में 28 मामले समेत नागपुर संभाग में 30 मामले आए हैं.