(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 22 हज़ार से ज्यादा मामले, 391 लोगों ने तोड़ा दम
पिछले 24 घंटों में आए 22 हज़ार से ज्यादा मामलों के चलते अब महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 10,37,765 तक जा पहुंची है.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दरमियान कोरोना वायरस संक्रमण के 22,084 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इसी दौरान इलाज करा रहे 391 मरीज़ों ने दम तोड़ दिया. इस दौरान 13,489 लोगों ने कोरोना को मात भी दी और डिस्चार्ज होकर अपने घर लौटे.
पिछले 24 घंटों में आए 22 हज़ार से ज्यादा मामलों के चलते अब महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 10,37,765 तक जा पहुंची है. हालांकि अच्छी खबर ये है कि इनमें से 7,28,512 मरीज़ पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना के 2,79,768 एक्टिव केस हैं, यानी जिन मरीज़ों का इलाज किया जा रहा है.
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में रिकवरी रेट 70.2 फीसदी है. राज्य में अब तक 51, 64,840 कोरोना सैंपल की जांच की गई है.
मुंबई में आए दो हज़ार से ज्यादा मामले बीते 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 2,321 नए कोरोना मरीज़ों की पुष्टि हुई और 42 लोगों की इस दौरान मौत हुई. मुंबई में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,67,608 तक पहुंच चुका है. इनमें से 1,30,016 कोरोना मरीज़ ठीक हो चुके हैं, जबकि शहर में 29,131 मरीज़ों का फिलहाल इलाज जारी है.
बीएमसी के मुताबिक मुंबई में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा अब 8,106 तक पहुंच गया है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से 20 हज़ार से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
ड्रग्स एंगल में हो रही पूछताछ में NCB को दिए रिया ने बॉलीवुड से जुड़े कुछ नाम, सारा अली खान का नाम भी शामिल कोरोना महामारी के चलते दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ा, इन संकेतों को ना करें नजरअंदाज