नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 22,543 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि इस दौरान 11,549 लोग इस वायरस को मात देकर डिस्चार्ज हुए हैं. अब राज्य में कुल मामले 10 लाख 60 हज़ार से ज्यादा हो गए हैं.


महाराष्ट्र के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना से 416 मरीज़ों की जान चली गई, जिससे अब राज्य में मौत का आंकड़ा 29,531 तक जा पहुंचा है. कुल कोरोना मामले 10,60,308 हो गए हैं, जिनमें से 7,40,061 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है, जबकि 2,90,344 मरीज़ ऐसे हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.


आपको बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक कुल 52 लाख 53 हज़ार 676 कोरोना सैंपलों की जांच हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 16,83,770 मरीज़ होम क्वॉरन्टीन में हैं, जबकि 37,294 मरीज़ इंस्टिट्यूशनल क्वॉरन्टीन में हैं.


मुंबई में आज 41 लोगों की गई जान
मुंबई में भी कोरोना का कहर थम नहीं रहा. आज शहर में 2,085 नए मामले दर्ज हुए और 41 लोगों की मौत कोरोना के चलते हुई. मुंबई में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1,69,693 हो गई है. बता दें कि शहर में अब कोरोना के 30,271 एक्टिव केस हैं, यानी जिनका इलाज किया जा रहा है.


बीएमसी के आंकड़ों के मुताबिक शहर में कोरोना के चलते हुई मौतों का आंकड़ा अब 8,147 तक जा पहुंचा है. हालांकि 1,30,918 मरीज़ मुंबई में अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं.


ये भी पढ़ें:


महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे बोले- राजनीति पर नहीं बोलूंगा, मेरी खामोशी को कमजोरी ना समझें 


दफ्तर के बाद अब कंगना के घर पर बीएमसी की नज़र, अवैध निर्माण को लेकर भेजा नोटिस