Mumbai Drugs Case: महाराष्ट्र के मुंबई में ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया गया है. एक अफ्रीकी नागरिक समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 20 करोड़ रुपये की कोकीन भी जब्त की गई है. इसका वजन 1970 ग्राम होने का दावा किया जा रहा है. अदीस अबाबा से मुंबई यात्रा कर रहे इन यात्रियों को एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया है. फिलहाल आगे की जांच चल रही है.


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस यात्री ने अपने बैग में अंदर सफेद रंग का पाउडर रखा हुआ था. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. पूरे मामले की जानकारी राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने दी है. इससे पहले 20 मार्च को भी मुंबई एयरपोर्ट पर डीआरआई ने कार्रवाई करते हुए लगभग 70 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की थी.


मार्च में मिली थी 70 करोड़ की ड्रग्स


मार्च के महीने में एक खुफिया जानकारी मिली थी कि अदीस अबाबा से मुंबई की यात्रा कर रहे एक यात्री भारत में नारकोटिक दवाओं की तस्करी कर रहा है, इसके बाद मुंबई हवाई अड्डे पर DRI, MZU के अधिकारियों की एक टीम ने इसकी निगरानी की. 19 मार्च की सुबह डीआरआई अधिकारियों की टीम ने संदिग्ध यात्री को रोका और यात्री के सामान की गहन तलाशी की गई. इसके बाद यात्री के सामान में छिपाई गई 9.97 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई. जिसकी कीमत लगभग 70 करोड़ रुपये आंकी गई.






यात्री ने किए कई खुलासे


पूछताछ के दौरान यात्री ने खुलासा किया कि उसे ट्रॉली बैग मुंबई के एक होटल में एक व्यक्ति को सौंपना था. ड्रग्स की डिलीवरी लेने वाले व्यक्ति को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया गया. इसके बाद अधिकारी एक नाइजीरियाई नागरिक को पकड़ने में सफल रहे, जो डिलीवरी लेने के लिए होटल आया था. नाइजीरियाई नागरिक के घर से थोड़ी मात्रा में कोकीन और हेरोइन बरामद की गई. अधिकारियों ने बाद में दोनों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया, जिन्हें डीआरआई हिरासत में भेज दिया गया.


ये भी पढ़ें: Delhi: 940 करोड़ की डग्स जब्त, 36 विदेशी नागरिकों समेत 113 गिरफ्तार, 2022 में NCB ने ताबड़तोड़ कार्रवाई