मुंबई: 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय' ये कहावत आपने कई बार सुनी होगी. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कल इसी कहावत से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया. यहां पंतनगर के पास मुंबई पुलिस ने एक नाले से एक नवजात को बरामद कर बचाया है. इस घटना के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. जानिए पूरा मामला क्या है. 


नाले के पास लोगों को सतर्क कर रही थीं बिल्लियां


दरअसल पंतनगर के पास कुछ लोगों ने इस नवजात को एक कपड़े में लिपटा हुआ देखा था. इसके बाद मौके पर पहुंची मुंबई पुलिस ने बच्चे को बचा लिया. बड़ी बात यह है कि नाले के पास बिल्लियों के हंगामे करने के बाद स्थानीय लोगों की नवजात पर नज़र गई. मुंबई पुलिस के एक ट्वीट के मुताबिक, कपड़े में लिपटे बच्चे को सड़कों पर कुछ बिल्लियों की ओर से हंगामा करने और आसपास रहने वाले निवासियों को सतर्क करने के बाद पाया गया.


बच्चे को अस्पताल ले जाया गया


इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पंतनगर पुलिस स्टेशन को सूचित किया. तभी मुंबई पुलिस का निर्भया दस्ता, जो शहर में अपराध के हॉटस्पॉट पर गश्त करता है, मौके पर पहुंच गया और बच्चे को उठाकर सीधे राजावाड़ी (अस्पताल) ले गया. बच्चा अब सुरक्षित है और ठीक हो रहा है.


यह भी पढ़ें-


Corona Vaccine: मुस्लिम बहुल इलाकों में टीके लगवाने के लिए हिचकिचाहट, सलमान खान की मदद लेगी महाराष्ट्र सरकार


UNSC में भारत की पाकिस्तान को दो टूक, कहा- सीमा पार से प्रायोजित आतंक के खिलाफ कदम उठाना जारी रखेंगे