Maharashtra News, Sameer Wankhede: चर्चित IRS अधिकारी समीर वानखेड़े के बार और रेस्टोरेंट का शराब बिक्री लाइसेंस ठाणे जिला के कलेक्टर ने रद्द कर दिया है. नवी मुंबई इलाके के वाशी में सदगुरु फैमिली बार और रेस्टोरेंट समीर वानखेड़े व उनके परिवार का है. कैबनेट मंत्री नवाब मालिक ने आरोप लगाया था कि समीर वानखेड़े ने अपने उम्र की गलत जानकारी देते हुए बार और रेस्टोरेंट का लाइसेंस हासिल किया था, जब यह लाइसेंस हासिल किया गया, तब समीर वानखेड़े नाबालिग थे.
नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि लाइसेंस 29 अक्टूबर 1997 के दिन हासिल किया गया, लेकिन उस वक्त समीर की उम्र 17 साल 11 महीने थी. समीर का जन्म 14 दिसंबर 1979 का है. नवाब मलिक की शिकायत के बाद ठाणे कलेक्टर ने इस लिकर लाइसेंस को रद्द करने का निर्णय लिया.
'वानखेड़े परिवार कानूनी सलाह ले रहा'
समीर सद्गुरु बार और रेस्टोरेंट के मैनेजर गणेश शेट्टी के मुताबिक, अब तक उन्हें कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला है, लेकिन वानखेड़े परिवार कानूनी सलाह ले रहा है. रेस्टोरेंट के मैनेजर गणेश शेट्टी का कहना है कि इस बार और रेस्टोरेंट से दर्जनों लोगों का घर चलता है, लेकिन 24 साल से चल रहे इस व्यवसाय पर कार्रवाई करने से रोजगार प्रभावित होगा, बदले की भावना से कार्रवाई की गई है.
'शो कॉज नोटिस दिया गया था'
ठाणे जिला के एक्साइज एसपी नीलेश संगड़े ने बताया, "कलेक्टर के आदेश के बाद हमने समीर वानखेड़े के बार का लाइसेंस परमामेंट रद्द किया है. साथ ही जो सामग्री होगी, वो जब्त की जाएगी. इसके पहले उन्हें एक शो कॉज नोटिस भी दिया गया था, जब 17 साल की उम्र में ये लाइसेंस जारी होने की शिकायत मिली थी."
नवाब मलिक ने लगाए हैं कई आरोप
बता दें कि समीर वानखेड़े के पिछले साल अक्टूबर में एक जहाज पर छापेमारी कर वहां से मादक पदार्थ की जब्ती का दावा करने के बाद से नवाब मलिक ने उनके खिलाफ कई आरोप लगाए हैं. इस छापेमारी में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित कई लोगों को आरोपी बनाया गया था.
ये भी पढ़ें-
ED चार्जशीट में अनिल देशमुख ने किया खुलासा, कहा- केवल इसलिए मुझे गृहमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा