Maharashtra: मीडिया से बात करने पर मुंबई सेशंस कोर्ट से राणा दंपत्ति को नोटिस, पूछा- क्यों नहीं जारी किया जाए गैर जमानती वारंट?
Maharashtra: मुंबई सेशंस कोर्ट ने नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को नोटिस जारी कर पूछा कि उनके खिलाफ क्यों गैर जमानती वारंट जारी नहीं किया जाए?
Maharashtra: मुंबई सेशंस कोर्ट ने नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने उन्हें नोटिस जारी कर पूछा कि उनके खिलाफ क्यों गैर जमानती वारंट जारी नहीं किया जाना चाहिए? उन्होंने जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया है.
बता दें, मुंबई पुलिस ने अदालत को एक अर्जी दी थी कि दंपत्ति ने जमानतों की शर्तों का उल्लंघन किया है. पुलिस का कहना है कि उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करना चाहिए. दरअसल, जमानत शर्त के मुताबिक, नवनीत और उनके पति इस केस से जुड़ी कोई भी बात मीडिया से नहीं कर सकते हैं जिसका इन्होंने उल्लंघन किया है.
हमने नहीं किया किसी शर्त का उल्लंघन- नवनीत राणा
बता दें, अब से थोड़ी देर पहले नवनीत राणा और उनके पति ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि शिवसेना सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. नवनीत ने कहा कि, कोर्ट का सम्मान करते हुए आए हैं और आगे भी करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि, हमने इस मुद्दे को लेकर किसी भी मीडियाकर्मी से बात नहीं की है. हमने दुर्व्यवहार को लेकर बात की है और इसका जिक्र मैं करती रहूंगी.
यह भी पढ़ें.