एंटीलिया केस: सचिन वाजे को 7 अप्रैल तक NIA की रिमांड में भेजा गया
आज तीन अप्रैल को सचिन वाजे की एनआईए की कस्टडी खत्म हो रही थी जिसे कोर्ट ने बढ़ाकर अब 7 अप्रैल कर दिया है. मनसुख हिरेन हत्याकांड मामले में सचिन वाजे आरोपी हैं.
मुंबई: एंटीलिया मामले में मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे को मुंबई की स्पेशल एनआईए कोर्ट ने 7 अप्रैल तक एनआईए की रिमांड में भेज दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने एनआईए को निर्देश दिया कि सचिन वाजे को मेडिकल सहायता मुहैया कराई जाए. जांच एजेंसी ने छह दिनों की रिमांड की मांग की थी. मनसुख हिरेन हत्याकांड में सचिन वाजे आरोपी है.
शनिवार को सचिन वाजे को एनआईए की कोर्ट में पेश किया गया. आज 3 अप्रैल को सचिन वाजे की एनआईए की रिमांड खत्म हो रही थी, जिसे कोर्ट ने बढ़ाकर 7 अप्रैल कर दिया है. एनआईए ने सचिन वाजे को 13 मार्च को गिरफ्तार किया था. इसके बाद कोर्ट ने 25 मार्च तक एनआईए की हिसात में भेजा दिया था. इसे बढ़ाकर 3 अप्रैल किया गया और अब 7 अप्रैल तक सचिन वाजे को एनआईए की रिमांड में भेज दिया गया है.
एनआईए के वकील ने क्या कहा?
- आरोपी का अंधेरी के DCB बैंक के लॉकर से डॉक्यूमेंट मिला है. लॉकर में मिले सामानों की जांच करनी है. DCB बैंक का लॉकर इस्तेमाल हुआ.
- 120TB का सीसीटीवी डेटा मिला है, जिसकी जांच जरूरी है.
- IP एड्रेस का वेरफिकेशन जरूरी है.
- बरामद किए गए कार के नंबर प्लेट की जांच करनी है. वेरीफाई करना है. अब तक 7 कार जब्त किए गए हैं. आखिरी कार 2 अप्रैल को जब्त की गई.
- आरोपी के पासपोर्ट को जब्त किया गया है जिसकी जांच करनी है.
- मीठी नदी में सर्च के दौरान काफी समान मिले, उनकी जांच और पुष्टि करनी है.
- वाज़े के एकाउंट से 26 लाख रुपए निकाले गए, अब केवल 5 हजार रुपये बचे हैं.
सचिन वाजे के वकील की दलील
सचिन वाजे के वकील ने कहा कि सारे दलील झूठे हैं. जो जिलेटीन मिला उसे प्लांट किया गया. अपने वकील के माध्यम से सचिन वाजे ने कहा, "मैंने कोई भी कबूलनामा नहीं दिया है. मीठी नदी से जो रिकवरी की बात कर रहे हैं वो मीठी नदी 17.84 किलो मीटर में फैला हैं. 70 मीटर गहरा है. ऐसा कैसे हो सकता है कि ये सामान सटीक उसी जगह पर मिले. मेरा कोई ज्वाइंट अकाउंट नहीं है. मेरी गिरफ्तारी के बाद अगर किसी ने उस अकाउंट से पैसे निकाले तो यह एनआईए की कमजोरी है. इसके लिए मैं कैसे जिम्मेदार हो सकता हूं?"