एक्सप्लोरर
Advertisement
यहां पढ़ें: अब BMC में किसकी और कैसे बन सकती है सरकार?
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में 10 महानगरपालिकाओं के चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया. 8 नगरपालिकाओं में बीजेपी नंबर वन पार्टी बनकर उभरी. बीएमसी चुनाव में शिवसेना नंबर वन पार्टी रही. दूसरे नबंर पर बीजेपी रही. बीजेपी ने अपनी सीटें दोगुनी से ज्यादा की. मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेल्लार ने दावा किया है कि उनके पास 81 सीटों के अलावा चार निर्दलीय विधायकों का भी साथ है.
बीजेपी के लिए आज का दिन खुश होने वाला है. बीएमसी समेत महाराष्ट्र की 10 नगरपालिकाओं में आज उनका डंका बजा. नोटबंदी के बाद पहली बार चुनावों में बीजेपी का बड़ा टेस्ट हुआ है जिसे बीजेपी ने पास कर लिया.
इस बार शिवसेना और बीजेपी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था. 20 साल में पहली बार दोनों ने पहली बार अलग अलग चुनाव लड़ा था. शिवसेना को बीजेपी से कड़ी टक्कर मिली है. दोनों की सीटों में बहुत कम फासला है. ऐसे में इस बार बीएमसी पर किसका कब्जा होगा ये कहना मुश्किल है.
खास बात ये है कि बीजेपी ने भी इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है. बीजेपी ने भी अकले लड़ते हुए बीएमसी चुनाव में पिछली बार से ज्यादा सीटें हासिल की है. इस बार बीएमसी की 227 सीटों में से घोषित 225 सीटों में शिवसेना को 84, बीजेपी को 81, कांग्रेस को 31, एनसीपी को 9, एमएनएस को 7, एमएनएस को 09 सीटें मिली हैं.
यहां देखिए अब क्या क्या विकल्प है?
बीजेपी के लिए खास बात ये है कि नोटबंदी के बाद ये उनका पहला बड़ा चुनाव था जहां पर उनकी लोकप्रियता का टेस्ट होना था. बीएमसी चुनाव में उनकी सीटें बढ़ने से बीजेपी काफी उत्साहित हैं.
महाराष्ट्र में आज बीएमसी के अलावा और भी 10 नगरपालिकाओं और 25 जिला परिषद चुनावों के भी नतीजे आए हैं. खास बात ये है कि मुंबई के अलावा बाकी 9 नगरपालिकाओं में 8 में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरती दिख रही हैं.
नगरपालिका ही नहीं जिला परिषद चुनाव में भी बीजेपी सभी पार्टियों को कड़ी टक्कर दे रही है. 1500 से ज्यादा जिला परिषदों के चुनाव के आखिरी आंकड़े अभी आए नहीं है लेकिन अभी तक के रुझानों में बीजेपी को फायदा होता दिख रहा है.
LIVE BMC Election Results: किसी को बहुमत नहीं, शिवसेना बनी सबसे बड़ी पार्टी, BJP का जोरदार प्रदर्शन
एक क्लिक में जानिए महाराष्ट्र की 10 नगरपालिकाओं के नतीजे
BMC elections: शिवसेना सबसे आगे, बीजेपी की बड़ी जीत, कांग्रेस को भारी नुकसान
यूपी चुनाव से संबंधित हर वो जानकारी जो आपको जाननी चाहिए
यूपी चुनाव से जुड़ी हर खबर के लिए लगातार यहां क्लिक करें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion