Explosion In Coal Mine: महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) में कोयला खदान (Coal Mine) में धमाका (Explosion) होने से 11 मजदूर घायल हो गए हैं. घटना नागपुर जिले के वेकोलि की सिल्लेवाडा की है जहां मंगलवार देर शाम कोयला खदान में धमका हुआ जिसमें 11 मजदूरों में से 6 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सभी घायलों को नागपुर शहर के दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. ये सभी अनुबंधित श्रमिक हैं. श्रमिक रोज की तरह अन्य श्रमिकों के साथ सिल्लेवाडा खदान के सीमा दो अंतर्गत सेक्शन में कोयला खनन कर रहे थे इसी दौरान स्टोनिग में ब्लास्ट हो गया और आग लग गई. धमाके की चपेट में आने से ये सभी मज़दूर झुलस गए.
पुलिस ने चलाया राहत बचाव कार्य
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य चलाया. सुरक्षा रक्षकों ने जख्मी श्रमिकों को बाहर निकालकर वलनी के अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने बताया, 6 श्रमिक गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं जिन्हें प्रथमोपचार कर नागपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं, धमाके का असल कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.
ये हो सकता है धमाके का कारण...
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिल्लेवाडा स्थित कोयला खदान में ब्लास्टिंग के लिए केबल बिछाने का काम जारी था. इस दौरान गर्म कोयले के कारण केबल से धुआं निकलने लगा और धमाका हो गया.
चित्तौड़गढ़ में टैंकर में हुआ था धमाका
बीते दिनों उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले में पेट्रोल टैंकर में विस्फोट हुआ जिसमें तीन लोग बुरी तरह झुलस गए थे. ये टैंकर ढाबा के पास खड़ा था कि उसी दौरान इसमें जोरदार धमाका हुआ और देखते ही देखते आग का गुब्बार पैदा हो गया. वहीं, हादसे की चपेट में आने से टैंकर चालक और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें.