Nagpur: पति के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही थी महिला, साड़ी पहिए की चेन में उलझी, सड़क पर गिरने से हुई मौत
नागपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां बाइक पर अपने पति के साथ सवार होकर जा रही एक महिला की साड़ी वाहन के पिछले पहिए में फंस गई जिसके बाद वह सड़क पर गिर गई और उसकी मौत हो गई.
Nagpur: दुपहिया वाहनों पर बैठते समय सभी को खासतौर पर लड़कियों और महिलाओं को अपने साड़ी या दुपट्टा आदि संभाल कर बैठना चाहिए. ऐसा ना करने पर जान भी गंवानी पड़ सकती है. ताजा मामला नागपुर (Nagpur) का है. यहां अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर सवार कहीं जा रही एक महिला की साड़ी अचानक बाइक के पिछले पहिये की चेन में फंस गई जिसके बाद वह सड़क पर गिर गई. सिर में गंभीर चोटें लगने की वजह से महिला की मौत हो गई. ये जानकारी पुलिस ने दी है.
मृतका अपने पति के साथ बाइक से कही जा रही थी
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना सोमवार को शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर नागपुर जिले के गोंडखैरी गांव में अमरावती-नागपुर राजमार्ग पर हुई.पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान कटोल के गंगा नगर निवासी प्रीति पुचुल शिंदे (22) के रूप में हुई है. प्रीति अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रही थी उसी दौरान उसके साथ दुर्घटना हुई थी.
महिला की साड़ी बाइक के पिछले पहिये के चेन में फंस गई थी
पुलिस के मुताबिक महिला की साड़ी मोटरसाइकिल के पिछले पहिये की चेन में फंस गई थी जिसके बाद उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह चलती दोपहिया वाहन से सड़क पर गिर गई. इस हादसे में महिला के सिर में काफी गंभीर चोटें आई थीं. आनन-फानन में काफी नाजुक हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़े