नासिक: महाराष्ट्र के नासिक शहर में एक्सिस बैंक के एटीएम में तकनीकी खराबी के चलते, कुछ लोगों को वह राशि पांच बार मिली जो वह निकालना चाहते थे. बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि कम से कम दो लोगों को विजय नगर के सीआईडीसीओ इलाके स्थित एटीएम के इंटरफेस पर उनके द्वारा डाली राशि पांच बार मिली. एक्सिस बैंक के सहायक प्रबंधक प्रवीण भीसे ने बताया कि खराबी का पता चलने से पहले तक एटीएम से दो लाख रुपए से अधिक निकाल लिए गए थे.


सोमवार दोपहर में एटीएम में पैसे डालने के बाद एक कार्डधारक ने 1000 रुपए निकालने चाहे लेकिन उसे पांच हजार रुपए मिले. अन्य कार्ड धारक अमोल गोलैत को चार हजार की जगह 20,000 रुपए मिले. अमोल ने यह राशि मिलते ही बैंक को सूचना दी. इसके तुरंत बाद भीसे एटीएम पर पहुंचे और अम्बड़ पुलिस को सतर्क किया. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अन्य लोगों को एटीएम से पैसे निकालने से रोक दिया.


चूहों ने ATM पर लगाई सेंध, 12 लाख रूपए कुतर गए, कांग्रेस ने कसा तंज