Jayant Patil CM Remark: महाराष्ट्र सरकार के गिरने की अटकलों के बीच एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल का बड़ा बयान सामने आया है. पाटिल ने कहा, ''महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का ही होगा, यह सभी लोगों ने मान लिया है.'' इसी के साथ उन्होंने कहा है कि राज्य में भविष्य में एनसीपी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर सामने आएगी. जयंत पाटिल ने राज्य के सतारा जिले के कराड में पत्रकारों से बातचीत के दौरान रविवार (30 अप्रैल) को यह बयान दिया. 


क्यों लगाई जा रही हैं महाराष्ट्र सरकार के गिरने की अटकलें


दरअसल, शिवसेना के 16 विधायकों की योग्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ का फैसला आना बाकी है जो पिछली साल बगावत कर शिंदे गुट में आ गए थे. इन विधायकों में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम भी शामिल है. शीर्ष अदालत के लंबित फैसले की पृष्ठभूमि में ही महाराष्ट्र सरकार के गिरने और शिंदे से सीएम पद जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं.


इसके अलावा संजय राउत जैसे कई नेता भविष्यवाणी कर चुके हैं शिंदे और बीजेपी वाली सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है. इन अटकलों के बीच अजित पवार की ओर से भी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताई गई, इसलिए ऐसे में जयंत पाटिल के बयान के बड़े राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.


'सुप्रीम' फैसले पर टिकी नजरें 


सुप्रीम कोर्ट के फैसले के चलते अगर महाराष्ट्र की सरकार पर आंच आती है तो क्या एनसीपी समर्थन देकर उसे बचाएगी, यह सवाल उठ रहा है. अगर एनसीपी समर्थन देती है तो मुख्यमंत्री पद की मांग करने का विकल्प उसके पास होगा. इन सभी अटकलों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विराम लगेगा.


क्या अजित पवार में CM बनने की क्षमता है?


बता दें कि हाल में एबीपी न्यूज के लिए सीवोटर की ओर से किए गए सर्वे में पूछा गया था कि क्या अजित पवार में महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने की क्षमता है? जवाब में 30 फीसदी लोगों ने 'हां' कहा था और 33 फीसदी लोगों ने 'नहीं' में जवाब दिया था. वहीं, 37 फीसदी लोगों ने 'पता नहीं' जवाब दिया था.


यह भी पढ़ें- 'मन की बात कोई पॉलिटिक्स या एजेंडा नहीं,' वित्त मंत्री सीतारमन ने PM की तारीफ कर कांग्रेस को लिया आड़े हाथ