मुंबई: एनसीपी अध्यक्ष और देश के पूर्व कृषी मंत्री शरद पवार दो दिनों के विदर्भ दौरे पर हैं. दौरे के पहले दिन शरद पवार ने नागपुर जिले में बारिश से हुए खेती के नुकसान का जायजा लिया. पिछले दिनों नागपुर जिले में लौटते मानसून की बारिश से फसलों का काफी नुकसान हुआ. इसके बाद से किसान लगातार नुकसान भरपाई की मांग कर रहे है.


आज एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने अनेक गांवों में जाकर किसानों की तकलीफ जानी. किसानों ने उन्होंने कपास, सोयाबीन और संतरे की फसलें खराब होने की जानकारी दी. साथ ही राज्य में सरकार स्थापना न होने की वजह से अब तक सरकारी कपास खरीदी केंद्र शुरू नहीं होने की बाते भी किसानों ने कही.


झारखंड चुनाव: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में सोनिया-राहुल समेत 40 नाम, प्रियंका का नाम नहीं


दोपहर में जब शरद पवार की गाड़ियों का काफिला भारसिंगी गांव से खापा गांव की ओर जा रहा था उस वक्त काफिले की एक जीप की बाइक से टक्कर हो गयी. इस टक्कर में बाइक का काफी नुकसान हुआ और बाइक सवार भी जख्मी हुआ. बहरहाल पुलिस जांच में जख्मी बाइक चालक शराब पीकर बाइक चला रहा था, यह बात सामने आई है.


सरकार बनाने को लेकर चर्चा जारी


उधर महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चर्चा जारी है. एनसीपी, शिवसेना से ढाई ढाई साल के लिए सीएम पद का समझौता चाहती है. वहीं कांग्रेस अपने लिए उपमुख्यमंत्री पद चाहती है. इसके साथ ही कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लेकर भी एनसीपी और कांग्रेस कमेटी बना चुकी हैं. जाहिर है कि एनसीपी और शिवसेना की सीटों पर दो का ही फर्क है. विधानसभा चुनाव में शिवसेना 56 सीटों पर दूसरे नंबर पर रही वहीं शरद पवार की एनसीपी 54 सीटों की साथ तीसरे नंबर पर रही. कांग्रेस के पास 44 विधायक हैं. हालांकि शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि राज्य में सीएम तो शिवसेना का ही होगा. अब क्या फैसला होता है, इसपर सबकी नजरे हैं.


यूपी: प्रियंका गांधी से नाराज़ कांग्रेसी नेता अब सोनिया गांधी से करेंगे शिकायत


यह भी देखें