Maharashtra NCP Crisis: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने गुट की बैठक बुधवार (5 जुलाई) को बुलाई. इस दौरान अजित पवार गुट ने दावा किया एनसीपी के 53 में से 35 विधायक इस मीटिंग में शामिल हुए. इसी बीच अजित पवार ने एनसीपी चीफ और अपने चाचा शरद पवार पर निशान साधा.
अजित पवार ने कहा, ''आप मुझे हर किसी के सामने विलेन दिखा रहे हैं, लेकिन मेरे मन में उनके लिए (शरद पवार) बहुत सम्मान है. आप बताओ कि आईएएस अफसर 60 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं. बीजेपी के नेता भी 75 साल में रिटायर हो जाते हैं. ये आप लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के उदाहरण से समझ सकते हैं.''
उन्होंने आगे कहा, ''ऐसे में ही नई पीढ़ी को मौका मिलता है. आप (शरद पवार) वाईबी चव्हाण मेमोरियल जाते हैं. मैं भी यहां जा चुका हूं, लेकिन आप (शरद पवार) 83 साल के हो गए हैं क्या अभी भी रुकने वाले नहीं हैं. हमें आशीर्वाद दीजिए और हम आपकी लंबी जिंदगी की कामना करेंगे. ''
अजित पवार ने क्या कहा?
अजित पवार ने कहा कि 2 मई को शरद पवार ने इस्तीफा दिया. तय हुआ कि सुप्रिया सुले को अध्यक्ष बनाया जाएगा लेकिन फिर शरद पवार ने इस्तीफा वापस ले लिया. ऐसा ही करना था तो क्यों इस्तीफ़ा दिया. मैंने कई बार सुप्रिया सुले को बोला कि आप समझाएं, लेकिन सुप्रिया कहती हैं कि पिता बहुत अड़ियल हैं. सवाल ये है किस बात का अड़ियल रवैया है.
उन्होंने कहा कि एनसीपी ने कांग्रेस से अधिक विधायक होने के बावजूद 2004 में मुख्यमंत्री पद हासिल करने का अवसर खो दिया. मेरी भी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा है. अजित पवार ने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर तो शरद पवार भी मानते हैं कि पीएम मोदी ही जीतेंगे.
ये भी पढ़ें- NCP Crisis: अजित पवार का बड़ा बयान, 'बीजेपी के साथ शरद पवार ने सरकार बनाने के लिए सबकुछ तय किया और फिर...'