Chhagan Bhujbal On Sharad Pawar: एनसीपी प्रमुख शरद पवार के इस बयान कि 'न टायर्ड हूं, न रिटायर्ड हूं' पर प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी के बागी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री छगन भुजबल ने शनिवार (8 जुलाई) को कहा कि अगर घर का लड़का (अजित पवार) बोल रहा है तो उसमें वह (भुजबल) क्या कर सकते हैं. 


छगन भुजबल ने शरद पवार को लेकर कई सवाल भी उठाए, साथ ही कहा कि वह जवान हैं, अच्छी बात है, उनसे ऊर्जा लेते रहेंगे. इससे पहले शरद पवार ने एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में उनके भतीजे की ओर से उम्र और रिटायरमेंट को लेकर की गई टिप्पणी पर जवाब दिया था.


शरद पवार को लेकर क्या कुछ बोले छगन भुजबल?


शरद पवार के रिटायर न होने वाले बयान पर छगन भुजबल ने न्यूज चैनल आजतक से बातचीत में कहा, ''अच्छी बात है मगर अजित दादा ने कहा है, वो उनका ही बच्चा है, उनसे पूछो कि वो क्या बोले हैं.''


भुजबल ने कहा, ''उनके घर में क्या तय हुआ था, क्या-क्या हुआ था एक सात साल में, मुझे तो कुछ मालूम नहीं है. अजित दादा को और उनको मालूम है कि कितनी बार दिल्ली में गए, कितनी बार बातें कीं बीजेपी के साथ जाने की. एक-दूसरे के साथ कसम उठाए, फिर हट गए. एक बार हो तो ठीक है, बार-बार हटते गए. अब ये सारी कहानी जो है, ये अजित पवार जी ने दो-तीन दिन पहले कथन की है.''


उन्होंने आगे कहा, ''अभी हम क्या कहें. अगर घर का लड़का उनको बोल रहा है तो मैं उसमें क्या बोल सकता हूं. मैं तो बोलूंगा कि ठीक है. मेरी शुभकामनाएं. आप बिल्कुल जवान हो. अच्छी बात है. हम भी आपसे ऊर्जा लेंगे.'' 


अजित पवार ने शरद पवार के लिए क्या कहा था?


महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने 5 जुलाई को मुंबई में अपने समर्थन वाले विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनके चाचा शरद पवार को रिटायरमेंट की सलाह दी थी. अजित पवार ने यहां तक कहा था कि 62 वर्ष की उम्र में आईएएस-आईपीएस अधिकारी रिटायर हो जाते हैं. बीजेपी में 75 की उम्र में नेता रिटायर हो जाते हैं और आप (शरद पवार) 83 वर्ष के हो गए हैं, कहीं तो रुकना होगा.


रिटायरमेंट को लेकर शरद पवार का जवाब


अजित पवार की ओर से कही गई रिटायरमेंट वाली बात पर शरद पवार ने इंडिया टुडे के मराठी डिजिटल समाचार चैनल ‘मुंबई तक’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘वे कौन होते हैं मुझे सेवानिवृत्त होने की सलाह देने वाले. मैं अब भी काम कर सकता हूं.’’


उन्होंने कहा कि वह काम करते रहेंगे क्योंकि पार्टी के कार्यकर्ता उन्हें काम करते हुए देखना चाहते हैं. शरद पवार ने कहा, ‘‘क्या आप जानते हैं कि मोरारजी देसाई किस उम्र में प्रधानमंत्री बने थे? मैं प्रधानमंत्री या मंत्री नहीं बनना चाहता, केवल लोगों की सेवा करना चाहता हूं.’’ शरद पवार ने कहा कि वह बूढ़े नहीं हुए हैं. एनसीपी प्रमुख ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शब्दों को दोहराते हुए कहा, ‘‘न टायर्ड हूं, न रिटायर्ड हूं.''


यह भी पढ़ें- NCP Crisis: 'सभी बागियों को घोषित कर दिया जाएगा अयोग्य', वाजपेयी का जिक्र कर शरद पवार बोले- ना थका हूं, ना रिटायर हुआ हूं...