एक्सप्लोरर
Advertisement
महाराष्ट्र में अजित की बगावत से सियासी भूचाल, NCP में कौन किसके साथ, पढ़ें 3 दिन में क्या-क्या हुआ
Maharashtra Political Crisis: चाचा शरद पवार के साथ बगावत कर अजित पवार शिंदे सरकार के समर्थन के बाद डिप्टी सीएम बन गए. आइए इन 10 प्वॉइंट्स में जानते हैं कि राज्य में पिछले तीन दिनों में क्या-क्या हुआ.
Maharashtra NCP Crisis: महाराष्ट्र में अजित पवार की बगावत ने एनसीपी की जड़ें हिलाकर रख दी हैं. अजित पवार ने रविवार (2 जुलाई) को शिंदे सरकार का समर्थन करते हुए चाचा शरद पवार की पार्टी एनसीपी को छोड़ दिया और डिप्टी सीएम बन गए. अजित पवार की बगावत के बाद आए इस सियासी भूचाल ने शरद पवार के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. आइए जानते हैं कि अब तक क्या-क्या हुआ है:
अब तक के 10 बड़े अपडेट्स
- पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को एनसीपी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. इसके बाद अब अजित पवार के धड़े ने सुनील तटकरे को महाराष्ट्र एनसीपी का अध्यक्ष बना दिया है. वहीं, जयंत पाटिल ने महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष के तौर पर शिंदे सरकार में शपथ लेने वाले सभी विधायकों को पार्टी से बर्खास्त कर दिया.
- एनसीपी चीफ शरद पवार ने इसके अलावा मुंबई मंडल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख नरेंद्र राठौड़, अकोला शहर जिला प्रमुख विजय देशमुख और राज्य मंत्री शिवाजीराव गर्जे को पार्टी से निष्कासित कर दिया. प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि सुनील तटकरे को ये अधिकार दिया गया है कि वो आगे पार्टी में बदवाल भी कर सकते हैं. चाहे वो महिला विंग हो या यूथ विंग हो. महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष को सूचित किया है कि हमारे नेता अजित पवार चुने गए हैं.
- महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने अजित पवार के साथ ही 8 अन्य मंत्रियों की अयोग्यता की भी मांग की है. उन्होंने इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को पत्र लिखा है. इस बारे में चुनाव आयोग को भी एक ईमेल भेजा गया है.
- जयंत पाटिल के इस पत्र के बाद एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि मुझे मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि हमारे 9 विधायकों पर कार्रवाई की गई है. इस संदर्भ में, हमने जयंत पाटिल और जितेंद्र आव्हाड को अयोग्य घोषित करने के लिए महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को एक आवेदन भेजा है.
- इसके साथ ही एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने नए गठबंधन का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी, शिंदे के साथ मिलकर 'महायुति' बनाएंगे.
- कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी एचके पाटिल मंगलवार (4 जुलाई) को मुंबई पहुंचेंगे और सभी कांग्रेस विधायकों की बैठक लेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस नए सीएलपी नेता के नाम पर चर्चा कर सकती है और एलओपी पर दावा करने का निर्णय नेतृत्व बाद में एनसीपी के घटनाक्रम को देखने के बाद ले सकता है.
- वहीं उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को मुंबई के शिवसेना भवन में पार्टी की बड़ी बैठक बुलाई है. इस बैठक में ठाकरे ने शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सभी विधायकों, सांसदों और वरिष्ठ नेताओं को मौजूद रहने का आदेश दिया है. यह बैठक मंगलवार को दोपहर 12:30 पर होगी. इसमें राज्य की हालिया राजनीति को लेकर चर्चा होगी.
- एनसीपी के बंटवारे के बाद शरद पवार सोमवार को महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण के स्मारक का दौरा करने के लिए पुणे से कराड के लिए रवाना हुए. एनसीपी प्रमुख के साथ उनकी पत्नी प्रतिभा पवार, राज्यसभा सदस्य वंदना चव्हाण, एनसीपी प्रवक्ता अंकुश काकड़े, पार्टी की पुणे शहर इकाई के अध्यक्ष प्रशांत जगताप और कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी थे.
- एनसीपी नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार का कहना है कि हमने महाराष्ट्र की भलाई के लिए यह फैसला लिया है. यह पूछे जाने पर कि अब एनसीपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, अजित पवार ने कहा कि क्या आप भूल गए हैं कि शरद पवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.
- पार्टी के विभाजन के बाद शरद पवार ने कहा कि राज्य में हमारा संगठन मजबूत है. अजित पवार का फैसला उनका निजी फैसला है. उनकी बातों का कोई महत्व नहीं है. हम लोग संघर्ष करेंगे. हम फिर से पार्टी को खड़ा करेंगे.
यह भी पढ़ें:-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion