NCP Political Crisis: महाराष्ट्र के नासिक में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने अपने भतीजे पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अजित पवार (Ajit Pawar) की ओर इशारा करते हुए कहा, "कुछ लोगों पर भरोसा करने में गलती हुई."


शिवसेना-बीजेपी वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के साथ जाने और महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बनने के अजीत पवार के फैसले से एनसीपी में आंतरिक उथल-पुथल मची हुई है. शरद पवार ने कहा है कि उन्होंने कुछ लोगों पर भरोसा करके गलती की है लेकिन इस गलती को अब नहीं दोहराएंगे. 


अजित पवार के उम्र वाले बयान पर पलटवार 


अजित पवार ने हाल ही में शरद पवार की उम्र का जिक्र करते हुए उन्हें राजनीति से संन्यास लेने की सलाह दी थी. शरद पवार ने अजित के इस सुझाव पर तंज कसा है. उन्होंने अपने भतीजे की टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा, "क्या आप जानते हैं कि मोरारजी देसाई किस उम्र में प्रधान मंत्री बने? मैं प्रधानमंत्री या मंत्री नहीं बनना चाहता, लेकिन केवल लोगों की सेवा करना चाहता हूं."


'मैं अब भी काम कर सकता हूं'


शरद पवार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की टिप्पणी 'ना थका हूं, न रिटायर हूं' का जिक्र करते हुए न्यूज चैनल मुंबई तक से कहा, "वे मुझे रिटायर होने के लिए कहने वाले कौन होते हैं? मैं अब भी काम कर सकता हूं." 


एनसीपी में अजित पवार को नजरअंदाज करने के सवाल पर शरद पवार ने कहा, "अजित पवार को मंत्री बनाया गया और उपमुख्यमंत्री भी बनाया गया, लेकिन बेटी सुप्रिया सुले को कोई मंत्री पद नहीं दिया गया, जबकि यह संभव था."


शरद पवार की राज्यव्यापी रैली 


अजित पवार और 8 एनसीपी विधायकों के राज्य सरकार में शामिल होने के एक हफ्ते बाद, शरद पवार ने शनिवार (8 जुलाई) को अपनी राज्यव्यापी रैली नासिक जिले के येओला से शुरू की है. यह एनसीपी के बागी मंत्री छगन भुजबल का निर्वाचन क्षेत्र है. 


ये भी पढ़ें: ABP CVoter Survey: क्या 83 की उम्र में एनसीपी को फिर से खड़ा कर पाएंगे शरद पवार? सर्वे में लोगों ने दी हैरान करने वाली राय