NCP Political Crisis: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) पर आए सियासी संकट ने महाराष्ट्र का सियासी पारा गर्म कर दिया है. अजित पवार की बगावत ने एक साल पहले एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में हुए शिवसेना के विद्रोह की याद फिर से ताजा कर दी है, जिसने शिवसेना को दो टुकड़ों में कर दिया था. ताजा सियासी संकट पर शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट ने बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व पर हमला बोला है. शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने बीजेपी को सीरियल पार्टी ब्रेकर कहा है.


संजय राउत ने कहा, बीजेपी का काम करने का तरीका अपराधियों की तरह का है. जैसे सीरियर किलर होते हैं. सीरियल रेपिस्ट होते हैं, सीरियल करप्शन वाले होते हैं, इसी तरह ये (बीजेपी) सीरियल पार्टी तोड़ने वाले लोग है.


उन्होंने आगे कहा, इन लोगों ने पहले शिवसेना को तोड़कर एक ग्रुप को किनारे किया और उस ग्रुप को कहा कि आप शिवसेना के ऊपर दावा करिए. शिवसेना के चुनाव चिह्न पर दावा करिए. इन लोगों को समझ नहीं कि ये सब दिल्ली वालों ने कराया है.


उद्धव ठाकरे ने बुलाई बैठक


संजय राउत ने बताया कि उद्धव ठाकरे ने पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है, जिसमें महाराष्ट्र में जो हो रहा है कि इसे लेकर चर्चा होगी और आगे की रणनीति बनाई जाएगी. 


शिवसेना शिंदे गुट के एनसीपी के साथ न जाने वाले बयान पर निशाना साधते हुए राउत ने कहा कि ये सब ढोंगी हैं. अजित पवार शपथ ले रहे थे तो शिंदे और उनके सभी मंत्री तालियां बजा रहे थे और जब अजित पवार कार्यक्रम के बाद निकल रहे थे तो शिंदे गुट के सभी मंत्री और नेता उनके सामने दंडवत थे.


कांग्रेस ने किया नेता प्रतिपक्ष पर दावा


एनसीपी में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पर दावा करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, ये स्पष्ट है कि जिस पार्टी के पास सबसे ज्यादा विधायक होंगे, विपक्ष के नेता का पद भी उसी का होगा. कांग्रेस के सबसे ज्यादा विधायक हैं. पवार साहब के साथ इस पर चर्चा होगी.


यह भी पढ़ें


Modi Cabinet Reshuffle: मोदी कैबिनेट में दिखेगा महाराष्ट्र इफेक्ट, इन नेताओं के मंत्री बनने की संभावना सबसे ज्यादा