Mumbai Drugs Case: मुंबई ड्रग्स मामले में महाराष्ट्र सरकार और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समीर वानखेड़े और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाए. नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उनका अंडरवर्ल्ड से कोई संबंध नहीं है. साथ ही अपनी सफाई में एक बार फिर कहा है कि उनके दामाद के घर से कोई गांजा नहीं मिला था, उसका पंचनामा भी है.


नवाब मलिक ने कहा, 'कल देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिक के दामाद के घर से गांजा बरामद हुआ. देवेंद्र जी आपका निकटतम वानखेड़े (NCB अधिकारी) है, पंचनामा मंगा लीजिए. नवाब मलिक के दामाद के घर से कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई, उसका पंचनामा है.'


मलिक ने आगे कहा, 'फडणवीस जो मेरे दामाद पर आरोप लगा रहे हैं वह पूरी तरीके से गलत है. कोर्ट के आदेश का उल्लंघन मैंने किया था यह आरोप मुझ पर लगा था इसलिए मैंने पहले अपने पद से इस्तीफा दिया था मेरे पर कोई भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे. फडणवीस के नजदीक है समीर वानखेड़े. दिवाली के बाद बम फोड़ने का इंतजार करने की जरूरत नहीं है. फडणवीस सरकार के 1 साल पूरे होने पर मैंने बयान दिया था कि कौन नकली फडणवीस मुंबई में घूम रहा था.'


ये भी पढ़ें-
Mamata On Congress: ममता ने साधा कांग्रेस पर निशाना, बोली- इस पार्टी पर नहीं किया जा सकता भरोसा


COP26 Summit: प्रधानमंत्री मोदी ने किया एलान, 2070 तक नेट कार्बन जीरो अर्थव्यवस्था होगा भारत