Supriya Sule Corona Positive: एनसीपी (NCP) की सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) कोरोना (Corona) संक्रमित हो गई हैं. उनके साथ उनके पति भी संक्रमित पाए गए हैं. सुप्रिया सुले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की राज्यसभा (Rajya Sabha) सांसद हैं. सुप्रिया सुले ने कोरोना संक्रमित (Corona Positive) होने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी. अपने ट्वीट में उन्होंने बताया कि मैं और मेरे पति सदानंद कोरोना संक्रमित हो गए हैं. हालांकि, हम दोनों को कोई लक्षण नहीं है. मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि जो मेरे संपर्क में आए हैं वह लोग अपना टेस्ट करवा लें और खुद का ध्यान रखें.


सुप्रिया सुले ने कहा, ''सदानंद (मेरे पति) और मैं, दोनों ने कोरोना का टेस्ट करवाया. दोनों का रिपोर्ट पॉजिटिव है. हालांकि हम दोनों में कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं. मैं अपील करती हूं कि जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं. वह अपना ध्यान रखें और कोरोना टेस्ट करवा लें.'' बता दें कि सुप्रिया सुले शरद पवार की बेटी हैं.


बता दें कि एक बार फिर से देश भर में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अगर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की बात करें तो देश में अभी तक 781 मामले सामने आए हैं. इनमें से 167 मामले र्फ महाराष्ट्र से सामने आए हैं. बता दें कि मुंबई में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कोरोना के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 3 दिनों में संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो गई है.


टूरिस्ट ने किरण रिजिजू से कहा- तवांग में न लगाएं प्रतिबंध, केंद्रीय मंत्री बोले- चिंता मत करो भाई, तुम नहीं मरोगे


PM Modi की कानपुर रैली में दंगा भड़काने की साजिश पर बरसी बीजेपी, सपा पर लगाए ये आरोप