मुंबई: शिवसेना ने एनसीसी प्रमुख शरद पवार की तारीफ की तो एनसीपी नरम पड़ गई है और वह शिवसेना का सीएम बनाने को तैयार हो गई है. दरअसल आज ही मीडिया से बातचीत में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि शरद पवार के कद का नेता देश में नहीं है. महाराष्ट्र की ऐसी स्थिति में उनसे बात करना गलत नहीं है. इस तारीफ के बाद एनसीपी ने शिवसेना को समर्थन देने का संकेत दिया है.
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि फैसला अब शिवसेना को करना है. उन्हों कहा कि ये शिवसेना को तय करना है कि उसे सम्मान के साथ राजनीति करनी हैं या अपमान झेलना है जो वे पिछले सालों में हुआ है. नवाब मलिक ने कहा, ''अगर शिवसेना, एनसीपी के साथ गठबंधन करने के कदम उठाती है तब हम अपना रुख साफ करेंगे. अभी तक दोनों पार्टियों के बीच में कोई बातचीत नहीं हुई है. फिलहाल हम विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं लेकिन अगर शिवसेना अपना रुख बदलती है तब नए सियासी समीकरण सामने आ सकते हैं.''
इस दौरान नवाब मलिक ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोट पाने के लिए धन-बल का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा, ‘’वोट पाने के लिए बीजेपी ने गैंगस्टर्स की मदद ली. पार्टी अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रही है.’’ बता दें 9 नवंबर को महाराष्ट्र सरकार का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इससे पहले राज्य के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा था कि अगर 7 नवंबर तक राज्य में सरकार का गठन नहीं होता है तो राष्ट्रपति शासन लग सकता है.
प्रदूषण पर यूपी के मंत्री ने कहा- 'भगवान इंद्र के लिए 'यज्ञ' करवाए सरकार, वह सब ठीक कर देंगे'
उधर आज एनसीपी के विधायक दल के नेता अजित पवार ने साफ कर दिया कि पार्टी के प्रमुख शरद पवार के मुख्यमंत्री बनने की थोड़ी भी संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि शिवसेना के नेता संजय राउत ने उन्हें मैसेज किया है. इस मैसेज के पीछे की वजह क्या है, ये उन्हें नहीं पता. हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा कि वे संजय राउत को कॉल करेंगे क्योंकि वे सीनियर है. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहा है कि राज्य में शिवसेना और एनसीपी सरकार बनाने के लिए बातचीत कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले गुरुवार 31 अक्टूबर को संजय राउत ने शरद पवार से उनके आवास पर मुलाकात की थी.
यह भी देखें