मुंबई: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया है. राज्यपाल ने दो दिनों के भीतर बहुमत साबित करने का समय दिया है. अब इसपर एनसीपी का बयान आया है जो विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी है. एनसीपी के सीनियर नेता नवाब मलिक ने कहा कि महाराष्ट्र के गवर्नर ने बीजेपी को सरकार बनाने के लिए न्योता दिया है. राज्यपाल को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि बीजेपी के पास बहुमत है या नहीं वरना विधायकों की खरीद फरोख्त शुरू हो सकती है.


अयोध्या मामला: SC के 69 सालों के इतिहास में शनिवार को आया शायद पहला फैसला


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इसके बावजूद भी बीजेपी सरकार बनाती है तो हम सदन में बीजेपी के खिलाफ वोट करेंगे. अगर बीजेपी की सरकार गिर जाती है तो राज्य के हित के लिए हम लोग वैकल्पिक सरकार बनाने की कोशिश करेंगे.



इतना ही नहीं नवाब मलिक ने ये भी कहा, ''हम देखेंगे कि अगर शिवसेना, बीजेपी की सरकार गिराने के लिए हाउस में वोट करती है. हम वैकल्पिक सरकार को समर्थन करने पर विचार करेंगे. हमलोगों ने 12 नवंबर को अपने विधायकों की मीटिंग बुलाई है. शरद पवार भी उस मीटिंग में शामिल होंगे.''


Master Stroke: SC के फैसले में रामचरितमानस और आइने अकबरी का जिक्र, इन श्लोकों को भी लिखा गया


राज्य में सरकार बनाने के लिए शिवसेना और बीजेपी के पास जनादेश- शरद पवार


गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 145 है. बीजेपी भले ही 105 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है लेकिन उसके पास भी बहुमत नहीं है. उधर शिवसेना के पास 56 विधायक हैं और सात अन्य विधायकों ने उसे समर्थन दिया हुआ है. एनसीपी के पास खुद 54 तो कांग्रेस के पास 44 विधायक हैं. सियासी गलियारे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि एनसीपी और कांग्रेस मिलकर शिवसेना को समर्थन दे सकती है. हालांकि अभी ये सिर्फ कयास हैं, कुछ भी अभी तय नहीं है. उधर आज एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि राज्य में बीजेपी और शिवसेना के पास जनादेश है ऐसे में सरकार उन्हें ही बनानी चाहिए. ये बात वे पहले भी कह चुके हैं.


यह भी देखें