Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में उठे सियासी तूफान के बीच एनसीपी (NCP) के दोनों गुटों ने बुधवार (5 जुलाई) को मुंबई में शक्ति प्रदर्शन किया. शरद पवार (Sharad Pawar) के नेतृत्व वाली बैठक का आयोजन मुंबई के वाईबी चव्हाण केंद्र में किया गया. जबकि डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) के नेतृत्व में एमईटी बांद्रा में बैठक आयोजित की गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा. 


1. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने करीब 19 साल पुराने किस्से का जिक्र करते हुए कहा कि 2004 के विधानसभा चुनाव में एनसीपी के पास कांग्रेस से ज्यादा विधायक थे. अगर हमने उस समय कांग्रेस को मुख्यमंत्री पद नहीं दिया होता, तो आज तक महाराष्ट्र में केवल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का ही मुख्यमंत्री होता. 


2. अपने गुट के एनसीपी नेताओं की बैठक में अजित पवार ने दावा कि 2017 में भी हमारी वर्षा बंगले पर मीटिंग हुई थी. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं छगन भुजबल, जयंत पाटिल के आदेश पर मैं और कई अन्य लोग वहां गये थे. वहां बीजेपी के कई नेता भी थे. हमारे बीच कैबिनेट पोर्टफोलियो आवंटन के पदों पर चर्चा हुई, लेकिन बाद में हमारी पार्टी ने कदम पीछे खींच लिए. 


3. उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव के बाद भी एक बड़े उद्योगपति के घर पवार साहब, मैं और प्रफुल्ल पटेल बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस से मिले थे. तब भी सरकार बनाने की सब बात तय की गई, लेकिन बाद में क्या हुआ, आप सबने देखा है. 


4. शरद पवार की बढ़ती उम्र पर टिप्पणी करते हुए अजित पवार ने कहा कि आपने मुझे सबके सामने विलेन के रूप में दिखाया है. मेरे मन में अभी भी उनके (शरद पवार) लिए सम्मान है. आप मुझे बताएं, आईएएस अधिकारी 60 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं. राजनीति में भी बीजेपी नेता 75 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं. आप लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का उदाहरण देख सकते हैं.

 

5. उन्होंने कहा कि इससे नई पीढ़ी को आगे बढ़ने का मौका मिलता है. आप (शरद पवार) हमें अपना आशीर्वाद दें, लेकिन आप 83 वर्ष के हैं, क्या आप रुकने वाले नहीं हैं? हमें अपना आशीर्वाद दें और हम प्रार्थना करेंगे कि आपकी उम्र लंबी हो. अजित पवार के साथ एनसीपी के 53 में से 31 विधायकों का समर्थन है.





8. मुंबई में अपने गुट के नेताओं की बैठक में शरद पवार ने कहा कि अगर अजित पवार को कोई समस्या थी तो उन्हें मुझसे बात करनी चाहिए थी. अगर उनके मन में कुछ था तो वह मुझसे संपर्क कर सकते थे.


9. शरद पवार ने इस दौरान बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आपने (बीजेपी) एनसीपी को भ्रष्ट कहा तो अब आपने एनसीपी के साथ गठबंधन क्यों किया है. उद्धव ठाकरे के साथ जो हुआ वह दोहराया गया है. शरद पवार के नेतृत्व वाली बैठक में 16 विधायक शामिल हुए.


10. एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने भी अजित पवार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि हमारा अपमान करें, लेकिन हमारे पिता (शरद पवार) का नहीं. ये लड़ाई बीजेपी के खिलाफ है. बीजेपी देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है. असली एनसीपी शरद पवार के साथ है. 


ये भी पढ़ें- 


NCP Crisis: इस बड़ी मांग के साथ चुनाव आयोग पहुंचा अजित पवार का गुट, शरद पवार ने भी उठाए कदम