Maharashtra NCP Crisis: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलफेर हुआ है. एनसीपी चीफ शरद पवार के भतीजे और विपक्ष के नेता रहे अजित पवार ने बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इससे पहले वो अपने कुछ समर्थक विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे, जहां पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पहले से मौजूद थे.


राजनीति के दिग्गज शरद पवार ने हाल ही में एनसीपी में फेरबदल किया. उन्होंने अपनी बेटी सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को नई जिम्मेदारी देते हुए कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था. इसके बाद से खबरें आ रहीं थीं कि अजित पवार इससे नाराज हैं. इसके बाद से बगावत के सुर सुनाई पड़े. हालांकि इसको लेकर किसी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई और अजित पवार को संभालने की कोशिश की जाने लगी.


इसलिए नाराज हो गए अजित पवार के विधायक


समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि बिहार की राजधानी पटना में हुई विपक्षी एकता की बैठक में एनसीपी चीफ शरद पवार भी शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने विपक्षी एकता बैठक में मंच साझा किया और राहुल गांधी के साथ सहयोग करने का फैसला किया. विधायकों का कहना है कि ये शरद पवार का एकतरफा फैसला था. इसी बात को लेकर अजित पवार के समर्थन वाले विधायक नाराज बताए जा रहे हैं.






अजित पवार ने की थी मीटिंग


इससे पहले रविवार (02 जुलाई) को अजित पवार ने अपने निवास पर एनसीपी विधायकों की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में अब तक दिलीप वालसे पाटिल, हसन मुशरिफ, धनंजय मुंडे, दौलत दोराडा जैसे नेता पहुंचे हैं. सूत्रों के मुताबिक बैठक में शामिल सभी विधायकों ने एक सुर में मांग की है कि अजित पवार को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाए. हालांकि इसके बैठक के कुछ देर बाद ही अजित पवार कई विधायकों के साथ राजभवन में दिखे जहां उन्होंने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली.


एनसीपी की बैठक पर क्या बोले शरद पवार?


इससे पहले अजित पवार ने एनसीपी विधायकों की बैठक बुलाई थी. जिसपर एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा था कि मुझे ठीक से नहीं पता कि यह बैठक क्यों बुलाई गई है, लेकिन विपक्ष के नेता होने के नाते उन्हें (अजित पवार) विधायकों की बैठक बुलाने का अधिकार है. वह ऐसा नियमित रूप से करते हैं. मुझे इस बैठक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.


ये भी पढ़ें: NCP Ajit Pawar Takes Oath: अजित पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ, NDA में हुए शामिल