NCP Crisis Highlights: शरद पवार से मिले राहुल गांधी, NCP में बगावत के बाद पहली मुलाकात
Maharashtra Sharad Pawar Vs Ajit Pawar Updates: दिल्ली में शरद पवार के आवास पर एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई है. वहीं, मुंबई में अजित पवार खेमा भी सक्रिय है.
LIVE
Background
Maharashtra NCP Politrical Crisis Live Updates: महाराष्ट्र में सियासी हलचल अभी भी मची हुई है. एनसीपी में बगावत के बाद बुधवार (5 जुलाई) को शरद पवार और अजित पवार के बीच शक्ति प्रदर्शन करते हुए अलग-अलग बैठक की. मुंबई के बांद्रा में हुए बैठक में बोलते हुए अजित पवार ने अपना दर्द बताया तो इच्छा भी जाहिर की. अजित पवार ने कहा, मैंने पांच बार डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली है, जो एक रिकॉर्ड है, लेकिन गाड़ी यहीं रुक गई है.
अजित पवार ने कहा कि मुझे दिल से लगता है कि मझे राज्य का प्रमुख (मुख्यमंत्री) बनना चाहिए. मेरे पास कुछ प्लान हैं, जिन्हें मैं कार्यान्वित करना चाहता हूं और उसके लिए मुख्यमंत्री बनना जरूरी है.
अजित पवार ने चाचा पवार को रिटायरमेंट की सलाह भी दे डाली. उन्होंने कहा कि आप कभी रुकेंगे या नहीं. हमें आशीर्वाद देंगे. बीजेपी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, वहां नेता 75 वर्ष की आयु में रिटायर हो जाते हैं. हर किसी की अपनी पारी है. सबसे सार्थक समय 25 से 75 वर्ष की आयु का होता है.
शरद पवार के गुट ने भी यशवंतराव बलवंतराव चव्हाण सेंटर में बैठक की. भतीजे पर निशाना साधते हुए सीनियर पवार ने कहा, अगर अजित को कोई समस्या थी तो उन्हें मुझसे बात करनी चाहिए थी. अगर उनके मन में कुछ था तो वह मुझसे संपर्क कर सकते थे.
इस बीच अजित पवार के धड़े ने शरद पवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया है. बुधवार को अजित पवार गुट की तरफ से बयान जारी कर बताया गया कि निर्वाचन आयोग को एक हलफनामे के जरिए सूचित किया गया है कि अजित पवार को बीती 30 जून को एनसीपी के सदस्यों के बहुमत की ओर से हस्ताक्षरित एक प्रस्ताव के माध्यम से एनसीपी प्रमुख चुना गया है.
बुधवार को दोनों गुटों की बैठक में शक्ति प्रदर्शन भी किया गया. अजित पवार के साथ 32 विधायक नजर आए जबकि सीनियर पवार के साथ 53 में से 18 विधायक हैं. तीन विधायक अभी भी किसी गुट के साथ नहीं हैं. इस बीच शरद पवार ने गुरुवार (6 जुलाई) को दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. शरद पवार सुबह 10 बजे मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. बैठक में अजित पवार के खिलाफ प्रस्ताव पास हो सकता है.
अजित पवार को सरकार में शामिल करने पर सीएम शिंदे की पार्टी में भी विरोध के सुर उठने लगे हैं. शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा कि अजित पवार के साथ आने से शिवसेना और बीजेपी दोनों के विधायकों में नाराजगी है. हमें किसी और की जरूरत नहीं थी. सीएम को हमने इस बारे में बता दिया है. सीएम और उपमुख्यमंत्री दोनों ने हमें आश्वस्त किया है कि सभी के साथ न्याय होगा.
Maharashtra NCP Crisis Live: कल बीजेपी विधायक दल की बैठक
मुंबई में कल बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. बैठक में सभी विधायकों और एमएलसी के शामिल होने की उम्मीद है.
Maharashtra NCP Crisis Live: एनसीपी की फूट पर उमर अब्दुल्ला का बीजेपी पर निशाना
एनसीपी की फूट पर नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इससे एनसीपी से नुकसान होगा या नहीं उसके लिए इंतजार करना पड़ेगा. जिस तरह की बातें अजित पवार ने शरद पवार की उम्र के बारे में की उसे महाराष्ट्र के लोगों ने बिलकुल पसंद नहीं किया. यह तोड़-फोड़ का काम करना बीजेपी की पुरानी आदत है. यह पहली बार नहीं है.
Maharashtra NCP Crisis Live: विपक्षी की सारी पार्टी हमारे साथ खड़ी हैं- सोनिया दूहन
Maharashtra NCP Crisis Live: राहुल गांधी हमारे साथ हैं- जितेंद्र आव्हाड
शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि सब कुछ हमारे पास है. कुछ लोगों के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता. शिवसेना मामले में आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे पक्ष में है. विधायक दल के टूटने का मतलब यह नहीं कि पार्टी में टूट हुई है. राहुल गांधी आए और भरोसा दिया कि हम सब साथ हैं. शरद पवार अब वापस मुंबई के लिए निकल गए हैं.
Maharashtra NCP Crisis Live: शरद पवार और राहुल गांधी की मुलाकात
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में शरद पवार से मुलाकात की. एनसीपी में हुई बगावत के बाद दोनों नेताओं की ये पहली मुलाकात थी. राहुल गांधी अब शरद पवार के आवास से निकल गए हैं.
#WATCH | Congress leader Rahul Gandhi meets NCP President Sharad Pawar in Delhi pic.twitter.com/vU2DUZZMqH
— ANI (@ANI) July 6, 2023