NCP Crisis Highlights: शरद पवार से मिले राहुल गांधी, NCP में बगावत के बाद पहली मुलाकात

Maharashtra Sharad Pawar Vs Ajit Pawar Updates: दिल्ली में शरद पवार के आवास पर एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई है. वहीं, मुंबई में अजित पवार खेमा भी सक्रिय है.

ABP Live Last Updated: 06 Jul 2023 09:56 PM
Maharashtra NCP Crisis Live: कल बीजेपी विधायक दल की बैठक

मुंबई में कल बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. बैठक में सभी विधायकों और एमएलसी के शामिल होने की उम्मीद है. 

Maharashtra NCP Crisis Live: एनसीपी की फूट पर उमर अब्दुल्ला का बीजेपी पर निशाना

एनसीपी की फूट पर नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इससे एनसीपी से नुकसान होगा या नहीं उसके लिए इंतजार करना पड़ेगा. जिस तरह की बातें अजित पवार ने शरद पवार की उम्र के बारे में की उसे महाराष्ट्र के लोगों ने बिलकुल पसंद नहीं किया. यह तोड़-फोड़ का काम करना बीजेपी की पुरानी आदत है. यह पहली बार नहीं है.

Maharashtra NCP Crisis Live: विपक्षी की सारी पार्टी हमारे साथ खड़ी हैं- सोनिया दूहन

एनसीपी (शरद पवार गुट) की नेता सोनिया दूहन ने कहा कि राहुल गांधी जी पवार साहब से मिलने आए थे और उन्होंने कहा है कि उनका पूरा समर्थन शरद पवार के साथ है. शरद पवार जैसे भी कहेंगे वे हमको समर्थन देने को तैयार हैं. कांग्रेस और विपक्षी की सारी पार्टी हमारे साथ खड़ी हैं. हमारी कार्यकारिणी बैठक में निष्कासित किए विधायकों को छोड़कर सभी उपस्थित थे

Maharashtra NCP Crisis Live: राहुल गांधी हमारे साथ हैं- जितेंद्र आव्हाड

शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि सब कुछ हमारे पास है. कुछ लोगों के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता. शिवसेना मामले में आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे पक्ष में है. विधायक दल के टूटने का मतलब यह नहीं कि पार्टी में टूट हुई है. राहुल गांधी आए और भरोसा दिया कि हम सब साथ हैं. शरद पवार अब वापस मुंबई के लिए निकल गए हैं.

Maharashtra NCP Crisis Live: शरद पवार और राहुल गांधी की मुलाकात

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में शरद पवार से मुलाकात की. एनसीपी में हुई बगावत के बाद दोनों नेताओं की ये पहली मुलाकात थी. राहुल गांधी अब शरद पवार के आवास से निकल गए हैं.





Maharashtra NCP Crisis Live: उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर निशाना

शिवसेना (यूबीटी) के चीफ उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस विचारधारा का भारत के स्वतंत्रता संग्राम से कोई लेना-देना नहीं है, वह अब देश पर शासन कर रही है.

Maharashtra NCP Crisis Live: अजित पवार ने नरेंद्र राणे को मुंबई एनसीपी का अध्यक्ष बनाया

अजित पवार ने नरेंद्र राणे को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का मुंबई अध्यक्ष नियुक्त किया. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने नरेंद्र राणे को नियुक्ति पत्र सौंपकर बधाई दी.

Maharashtra NCP Crisis Live: शरद पवार के घर पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे.

Maharashtra NCP Crisis Live: राज्य की स्थिति बदलेगी, एमवीए की आएगी सरकार- पवार

शरद पवार ने कहा कि ये जो भी कुछ हो रहा है उससे मुझे खुशी है क्योंकि जिन्होंने लोगों को वादा कर उनके वोट हासिल करने के बाद गलत रास्ते पर गए उनको इसकी जबरदस्त कीमत देनी पड़ेगी. राज्य की स्थिति बदलेगी. वहां राष्ट्रवादी कांग्रेस, कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की नेतृत्व वाली शिवसेना को महाराष्ट्र की जनता हुकूमत देगी.

Maharashtra NCP Crisis Live: मैं अभी भी प्रभावी हूं- शरद पवार

शरद पवार ने कहा कि मैं अभी भी प्रभावी हूं, चाहे मैं 82 वर्ष का हूं या 92 वर्ष का. अब हमें जो भी कहना होगा, हम चुनाव आयोग के समक्ष कहेंगे.

Maharashtra NCP Crisis Live: मैं ही NCP का अध्यक्ष हूं- शरद पवार
शरद पवार ने कहा कि मुझे खुशी है कि जिन लोगों को निष्कासित किया, उनको छोड़कर बाकि अन्य लोग इतने कम समय में बैठक के लिए आए. हमारे सभी साथियों की मानसिकता पार्टी को मजबूती से आगे ले जाने की रही. मुझे खुशी है कि आज की बैठक हमारा हौसला बढ़ाने के लिए मददगार होगी. मैं ही NCP का अध्यक्ष हूं, अगर कोई ऐसा दावा कर रहा है तो उसमें कोई सच्चाई नहीं है.

Maharashtra NCP Crisis Live: आज 8 प्रस्ताव पारित किये- चाको

पीसी चाको ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कार्यसमिति ने आज 8 प्रस्ताव पारित किये. समिति ने पार्टी अध्यक्ष शरद पवार पर पूरा भरोसा जताया है. प्रफुल्ल पटेल के अलावा 9 विधायकों को हटाने के फैसले का समर्थन किया है.

Maharashtra NCP Crisis Live: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पीसी चाको का बयान

दिल्ली में हुई NCP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पीसी चाको ने कहा कि हमारी राष्ट्रीय कमेटी तालकटोरा स्टेडियम में मिली थी जिसमें शरद पवार जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर निर्वाचित किया है. पार्टी की 27 इकाइयां हैं. इन सभी 27 राज्य इकाइयों ने NCP के साथ रहने की बात कही है. किसी भी एक इकाई ने यह नहीं कहा कि वह शरद पवार के साथ नहीं हैं. 

Maharashtra NCP Crisis Live: मुंबई में कल बीजेपी विधायक दल की बैठक

मुंबई में कल बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. बैठक में सभी विधायकों और एमएलसी के शामिल होने की उम्मीद है. हाल ही में हुए कैबिनेट विस्तार के बाद विधानसभा के आगामी मानसून सत्र में पार्टी की रणनीति और अन्य मौजूदा मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.

Maharashtra NCP Crisis Live: विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है- सीएम शिंदे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि दिन पर दिन सरकार मजबूत होती जा रही है. आज हमारे विधायक 200 के पार हो गए हैं. हमें केंद्र सरकार का बहुत बड़ा समर्थन है. डबल इंजन की सरकार मजबूती से काम कर रही है, इसलिए इनके (विपक्ष) पेट में दर्द हो रहा है.

Maharashtra NCP Crisis Live: अजित पवार ने बैठक पर उठाए सवाल

दिल्ली में शरद पवार के नेतृत्व में हो रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर अजित पवार ने सवाल उठाए हैं. अजित पवार ने बयान जारी कर कहा कि पार्टी के विधायक और पदाधिकारियों ने उन्हें अध्यक्ष चुना है. ऐसे में शरद पवार को कार्यकारिणी की बैठक का कोई अधिकार नहीं है, मामला चुनाव आयोग में लंबित है. इसलिए दिल्ली में आयोजित बैठक का कोई आधार नहीं है.

Maharashtra NCP Crisis Live: नाराजगी की खबरों पर बोले एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र की राजनितिक स्थिति पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि जो लोग यह अफवाह फैला रहे हैं कि मैं नाराज हूं, ये सिर्फ अफवाह है, इसपर ध्यान न दिया जाए. मोदी जी के कार्यों से प्रभावित होकर अजित पवार हमारे गठबंधन के आए साथ आए हैं. मै तो अपना काम कर रहा हूं. 

Maharashtra NCP Crisis Live: शरद पवार के घर पर बैठक शुरू

दिल्ली में शरद पवार के घर पर एनसीपी की बैठक शुरू हो गई है. पीसी चाको, जितेंद्र अव्हाड, फौजिया खान और वंदना चव्हाण समेत 13 एनसीपी नेता बैठक में मौजूद हैं.

Maharashtra NCP Crisis Live: शरद पवार के घर पहुंचने लगे नेता

शरद पवार के घर एनसीपी नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. एनसीपी चीफ ने दिल्ली में एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है.

Maharashtra NCP Crisis Live: राजनीति में कोई रिटायरमेंट नहीं- लालू यादव

शरद पवार के लिए अजित पवार की "रिटायरमेंट" वाली टिप्पणी पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है. लालू यादव ने कहा, "क्या वह सिर्फ कहने से रिटायर हो जाएंगे? क्या कोई बूढ़ा आदमी राजनीति में कभी रिटायर होता है? राजनीति में कोई रिटायरमेंट नहीं होता."





Maharashtra Political Crisis: कांग्रेस बोली- हो सकता है पवार साहब में कमियां रही हों

अजित पवार के शरद पवार को रिटायरमेंट वाली सलाह पर कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "यह उस कड़वाहट को दर्शाता है जो वर्षों से घर कर रही थी. हो सकता है कि पार्टी के प्रबंधन में पवार साहब की कुछ खामियां रही हों. हो सकता है कि उन्होंने लोगों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें दरकिनार कर दिया हो. अपनी बेटी को आगे बढ़ाएं, लेकिन यह पारिवारिक विवाद राज्य की राजनीति को प्रभावित कर रहा है.

Maharashtra NCP Crisis: अजित पवार से मिले रामदास आठवले

केंद्रीय मंत्री और आरपीआई चीफ रामदास आठवले ने अजित पवार से मुलाकात की है. उन्होंने बताया, मैं आज अजित पवार से मिला. उन्होंने सही निर्णय लिया है. मैं कई वर्षों से उनके साथ हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी को साथ लेकर चल रहे हैं.' चाहे वह हिंदू हो, मुस्लिम हो या दलित, पीएम मोदी को सभी का समर्थन प्राप्त है. अजित पवार ने मुझे बताया कि उनके मन में यह विचार काफी समय से था. बीजेपी के साथ आने के लिए 2-3 बैठकें (एनसीपी के भीतर) भी हुईं लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला.

NCP Political Crisis: छगन भुजबल का दावा- 43 विधायक हमारे साथ

एनसीपी (अजित पवार गुट) नेता छगन भुजबल ने दावा किया है कि उनके पास 43 विधायक हैं. कुछ विधायक देश के बाहर हैं. कुछ बीमार हैं, कुछ रात को अजीत पवार से मिलने आए थे. उन्होंने कहा, कोई क़ानूनी अड़चन नहीं होगी.

Maharashtra NCP Crisis Live: दिल्ली पहुंचे शरद पवार

एनसीपी चीफ शरद पवार दिल्ली पहुंच गए हैं. उन्होंने यहां राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. उनके साथ सुप्रिया सुले भी पहुंची हैं.

NCP Political Crisis: राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस ने लगाया पोस्टर

राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस ने दिल्ली में एनसीपी दफ्तर के बाहर एक पोस्टर लगाया है. इसके ऊपर बड़े अक्षरों में गद्दार लिखा गया है. बैकग्राउंड में बाहुबली पार्टी-1 फिल्म का कटप्पा का अमरेंद्र बाहुबली को पीछे चाकू मारने वाला सीन छपा हुआ है. 





Maharashtra NCP Crisis Live: एनसीपी के दफ्तर के बाहर लगा नया पोस्टर

दिल्ली में एनसीपी के दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर हटा दिए गए हैं. इन पोस्टर पर शरद पवार के साथ अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल की तस्वीर लगी थी. इसके साथ ही गद्दार लिखा हुआ नया पोस्टर जारी किया गया है. नए पोस्टर में लिखा गया है, "सच और झूठ की लड़ाई में पूरा देश शरद पवार साहेब के साथ है और भारत देश का इतिहास है कि इसने कभी धोखा देने वाले को माफ नहीं किया।"


 





Maharashtra NCP Crisis: अजित पवार को मिला पूर्व विधायक का साथ

पूर्व विधायक चंद्रशेखर घुले पाटिल ने आज सुबह उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात कर उन्हें अपना समर्थन दिया.

NCP Political Crisis: दिल्ली के लिए रवाना हुए शरद पवार

एनसीपी चीफ शरद पवार दिल्ली जाने के लिए मुंबई स्थित अपने आवास से निकल गए हैं. साथ में सुप्रिया सुले भी हैं. शरद पवार ने आज गुरुवार को दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है.

Maharashtra NCP Crisis Live: अजित पवार को बनाया गया एनसीपी अध्यक्ष- गुट का दावा

बुधवार को अजित पवार गुट की तरफ से बयान जारी कर जानकारी दी है कि निर्वाचन आयोग को एक हलफनामे के जरिए सूचित किया गया है कि अजित पवार को बीती 30 जून को एनसीपी के सदस्यों के बहुमत की ओर से हस्ताक्षरित एक प्रस्ताव के माध्यम से एनसीपी प्रमुख चुना गया है. 

Maharashtra Political Crisis: सीएम शिंदे के इस्तीफे का सवाल ही नहीं- शंभूराज देसाई

शिवसेना (शिंदे गुट) नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री शंभूराज देसाई ने एकनाथ शिंदे के इस्तीफे की अटकलों का खारिज किया है. उन्होंने कहा, सीएम एकनाथ शिंदे के इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता. हमारे पास 200 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है. कोई भी नेता नाखुश नहीं है और सभी को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व पर भरोसा है.

Maharashtra NCP Crisis: अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल के बीच देर रात मीटिंग

डिप्टी सीएम अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल के बीच देर रात मुलाकात हुई. ये मीटिंग प्रफुल्ल पटेल के घर पर हुई.

NCP Political Crisis: 10 बजे दिल्ली रवाना होंगे शरद पवार

शरद पवार ने आज गुरुवार को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. वे सुबह 10 बजे मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

बैकग्राउंड

Maharashtra NCP Politrical Crisis Live Updates: महाराष्ट्र में सियासी हलचल अभी भी मची हुई है. एनसीपी में बगावत के बाद बुधवार (5 जुलाई) को शरद पवार और अजित पवार के बीच शक्ति प्रदर्शन करते हुए अलग-अलग बैठक की. मुंबई के बांद्रा में हुए बैठक में बोलते हुए अजित पवार ने अपना दर्द बताया तो इच्छा भी जाहिर की. अजित पवार ने कहा, मैंने पांच बार डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली है, जो एक रिकॉर्ड है, लेकिन गाड़ी यहीं रुक गई है.


अजित पवार ने कहा कि मुझे दिल से लगता है कि मझे राज्य का प्रमुख (मुख्यमंत्री) बनना चाहिए. मेरे पास कुछ प्लान हैं, जिन्हें मैं कार्यान्वित करना चाहता हूं और उसके लिए मुख्यमंत्री बनना जरूरी है.


अजित पवार ने चाचा पवार को रिटायरमेंट की सलाह भी दे डाली. उन्होंने कहा कि आप कभी रुकेंगे या नहीं. हमें आशीर्वाद देंगे. बीजेपी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, वहां नेता 75 वर्ष की आयु में रिटायर हो जाते हैं. हर किसी की अपनी पारी है. सबसे सार्थक समय 25 से 75 वर्ष की आयु का होता है.


शरद पवार के गुट ने भी यशवंतराव बलवंतराव चव्हाण सेंटर में बैठक की. भतीजे पर निशाना साधते हुए सीनियर पवार ने कहा, अगर अजित को कोई समस्या थी तो उन्हें मुझसे बात करनी चाहिए थी. अगर उनके मन में कुछ था तो वह मुझसे संपर्क कर सकते थे. 


इस बीच अजित पवार के धड़े ने शरद पवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया है. बुधवार को अजित पवार गुट की तरफ से बयान जारी कर बताया गया कि निर्वाचन आयोग को एक हलफनामे के जरिए सूचित किया गया है कि अजित पवार को बीती 30 जून को एनसीपी के सदस्यों के बहुमत की ओर से हस्ताक्षरित एक प्रस्ताव के माध्यम से एनसीपी प्रमुख चुना गया है. 


बुधवार को दोनों गुटों की बैठक में शक्ति प्रदर्शन भी किया गया. अजित पवार के साथ 32 विधायक नजर आए जबकि सीनियर पवार के साथ 53 में से 18 विधायक हैं. तीन विधायक अभी भी किसी गुट के साथ नहीं हैं. इस बीच शरद पवार ने गुरुवार (6 जुलाई) को दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. शरद पवार सुबह 10 बजे मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. बैठक में अजित पवार के खिलाफ प्रस्ताव पास हो सकता है.  


अजित पवार को सरकार में शामिल करने पर सीएम शिंदे की पार्टी में भी विरोध के सुर उठने लगे हैं. शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा कि अजित पवार के साथ आने से शिवसेना और बीजेपी दोनों के विधायकों में नाराजगी है. हमें किसी और की जरूरत नहीं थी. सीएम को हमने इस बारे में बता दिया है. सीएम और उपमुख्यमंत्री दोनों ने हमें आश्वस्त किया है कि सभी के साथ न्याय होगा. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.