NCP Political Crisis Live: उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन की अटकलों के बीच सीएम एकनाथ शिंदे से मिलने पहुंचे राज ठाकरे
Maharashtra NCP Crisis: महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है.
LIVE
![NCP Political Crisis Live: उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन की अटकलों के बीच सीएम एकनाथ शिंदे से मिलने पहुंचे राज ठाकरे NCP Political Crisis Live: उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन की अटकलों के बीच सीएम एकनाथ शिंदे से मिलने पहुंचे राज ठाकरे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/07/d4aced49866fe13e96279d170944f3301688698280709626_original.jpg)
Background
Maharashtra Politics Crisis: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में हुई टूट के बाद महाराष्ट्र में सियासी गर्मी बढ़ गई है. अजित पवार के एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी सीएम बनने के बाद एनसीपी पर अपना दावा करने को लेकर भी बवाल छिड़ गया है. एनसीपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए अजित पवार ने चुनाव आयोग में पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह पर अपना दावा ठोंक दिया है. वहीं, एनसीपी नेता शरद पवार भी चुनाव आयोग की शरण में पहुंच चुके हैं. इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सीएम एकनाथ शिंदे से उनके आवास पर गुरुवार (6 जुलाई) की देर रात मुलाकात की.
वहीं, एनसीपी में टूट के बाद उस पर नियंत्रण के लिए खींचतान तेज होने के बीच शरद पवार ने गुरुवार को एलान किया कि वह ही पार्टी के अध्यक्ष हैं. उन्होंने अपने भतीजे और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के सेवानिवृत्ति संबंधी बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह 'चाहे 82 वर्ष के हों या 92 वर्ष के', अभी भी अधिक प्रभावी ढंग से काम कर सकते हैं. एनसीपी की दिल्ली में हुई कार्यसमिति की बैठक में अजित पवार और 8 अन्य विधायकों के साथ सांसदों प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से निष्कासित करने के फैसले का समर्थन किया गया.
इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. एनसीपी में टूट के बाद किसी राष्ट्रीय नेता की शरद पवार से ये पहली मुलाकात थी. गौरतलब है कि एनसीपी में हुई बगावत के बाद सोनिया गांधी, एमके स्टालिन और ममता बनर्जी समेत कई विपक्षी नेताओं ने पवार को फोन कर एकजुटता व्यक्त की.
अजित पवार गुट ने शरद पवार की ओर से बुलाई गई एनसीपी कार्यसमिति की बैठक की कानूनी वैधता पर सवाल खड़े किए. एनसीपी के अजित गुट ने कहा कि अजित पवार को एनसीपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. अजित ने चुनाव आयोग के समक्ष एक याचिका भी दायर की है जिसमें कहा गया है कि वह मूल एनसीपी का प्रतिनिधित्व करते हैं और इसलिए पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह उन्हें दिया जाए.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को कहा कि एनसीपी नेता अजित पवार को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से शिवसेना में कोई भी नाखुश नहीं है. शिंदे ने तमाम खबरों को विपक्ष की ओर से फैलाई गई अफवाहें बताया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सबकुछ ठीक है और कोई नया मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहा है. दावा किया गया था कि अजित पवार के महाराष्ट्र सरकार में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी खतरे में पड़ सकती है.
NCP Political Crisis: वित्त मंत्रालय को लेकर अड़े अजित पवार
एबीपी न्यूज़ के सूत्रों के मुताबिक, अजित पवार अब वित्त मंत्रालय की मांग कर रहे हैं. आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ होने वाली उनकी बैठक में इसे लेकर भी चर्चा हो सकती है.
NCP Political Crisis: NDA की बैठक में शामिल होंगे अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल
18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए (NDA) की बड़ी बैठक बुलाई गई है. अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल भी इस बैठक में भाग लेने दिल्ली जाएंगे. सूत्रों के अनुसार, ये बैठक दिल्ली के अशोका होटल में होगी.
NCP Political Crisis: अजित पवार के पास है बहुमत- प्रफुल्ल पटेल
प्रफुल्ल पटेल ने महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच एनसीपी में जारी राजनीतिक गतिरोध को बगावत या स्प्लिट नहीं बल्कि पक्ष की बहुमत बताया है. उन्होंने कहा, "यह साफ-साफ पक्ष की मेजोरिटी है, जो अजित पवार के पीछे खड़ी है. 30 जुन को हमने यह चुनाव आयोग के सामने मांग की थी. मैं साफ कहना चाहता हूं कि गुरुवार (6 जुलाई) को दिल्ली में एनसीपी की बैठक हुई थी. यह एनसीपी की अधिकृत बैठक नहीं थी."
NCP Political Crisis: सीएम एकनाथ शिंदे से मिलने पहुंचे राज ठाकरे
महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ दिन पहले हुए बड़े बदलाव से हलचल मची हुई है. अब राज ठाकरे शनिवार (7 जुलाई) को सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात करने सरकार आवास पहुंचे हैं. यह मुलाकात तब हो रही है जब राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के एक हो जाने की चर्चा सुर्खियों पर हैं.
NCP Political Crisis: 8 जुलाई को एक दिवसीय दौरे पर नासिक जाएंगे शरद पवार
महाराष्ट्र में सियासी खींचतान के बीच एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार 8 जुलाई को एक दिवसीय दौरे पर नासिक जाएंगे. कल शाम 4 बजे येवला, नासिक में एक ऐतिहासिक बैठक होगी. महाराष्ट्र एनसीपी के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने इस बात की जानकारी दी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)