Maharashtra NCP Crisis: 'दिसंबर में हो सकते हैं लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव', शरद पवार के पोते का बड़ा दावा
Sharad Pawar Vs Ajit Pawar: एनसीपी नेता अजित पवार के शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद से ही महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है. एनसीपी चीफ शरद पवार ने इसे बगावत करार दिया है.
Maharashtra Politics Crisis: महाराष्ट्र में चल रही सियासी उथलपुथल के बीच एनसीपी ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव इसी साल हो सकते हैं. एनसीपी के विधायक और शरद पवार के पोते रोहित पवार ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव से 5-6 महीने पहले ईवीएम मशीन चेक की जाती हैं और चार दिन पहले महाराष्ट्र के अधिकारियों को ईवीएम तैयार करने के निर्देश मिले हैं.
रोहित पवार ने बुधवार (5 जुलाई) को कहा कि ये सीधे तौर पर इशारा है, लोकसभा चुनाव और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव इसी साल दिसंबर में हो सकते हैं. उन्होंने ऐसा होने की संभावना का कारण बताते हुए कहा कि इसके पीछे की मुख्य वजह बीजेपी की कर्नाटक चुनाव में हार है.
चुनाव आयोग में पहुंचा एनसीपी में टूट का मामला
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में टूट का मामला अब चुनाव आयोग पहुंच गया है. एनसीपी के दोनों गुटों ने चुनाव आयोग को इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए खुद को असली पार्टी का तमगा हासिल होने का दावा किया है. वहीं, एनसीपी के शरद पवार और अजित पवार गुटों की बुधवार को बैठक की जा रही है. इसमें तय होगा कि किस खेमे में कितने विधायक और सांसद हैं.
शरद पवार और अजित पवार के दोनों ही गुटों ने अपने साथ सबसे ज्यादा विधायक होने का दावा किया है. जानकारी के अनुसार, शरद पवार की ओर से बुलाई गई बैठक में कार्यकर्ताओं और विधायकों से शपथ पत्र भरवाया जा रहा है. जिसमें वो एनसीपी चीफ शरद पवार के प्रति अपनी वफादारी का एलान कर रहे हैं.
महाराष्ट्र का सीएम बदलने वाला है- संजय राउत
शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने अजित पवार के शिंदे सरकार में शामिल होने पर महाराष्ट्र का सीएम बदलने का दावा किया. संजय राउत ने कहा, ''जिस तरह से अजित पवार को लाया गया है इसकी ज़रूरत नहीं थी. पूरा बहुमत उनके पास था, 170 तक उनका आंकड़ा हो गया था फिर भी अजित पवार जैसे वरिष्ठ नेता और कुछ विधायक को उनके सामने लाकर शिंदे गुट के सामने चुनौती दी है. शिंदे गुट का पावर खत्म कर दिया है. आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री बदल सकता है.''
ये भी पढ़ें: