(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NCP Crisis: शरद पवार का समर्थन करते हुए विधायकों ने शपथपत्र पर किए साइन, जानिए किसके पास कितने MLA
NCP Political Crisis: शरद पवार और अजित पवार गुट ने बुधवार (5 जुलाई) को अलग-अलग बैठक की. दोनों ही गुटों ने बताया कि उनके पास कितने विधायकों का समर्थन है.
Maharashtra NCP Political Crisis: महाराष्ट्र में अजित पवार की बगावत के बाद चाचा-भतीजे में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब मुंबई में पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के साथ मौजूदा एनसीपी विधायकों ने बुधवार (5 जुलाई) को उनके प्रति अपनी वफादारी दिखाते हुए एक हलफनामे पर हस्ताक्षर किए हैं.
एबीपी न्यूज़ के सूत्रों के मुताबिक, शरद पवार को 16 विधायकों और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन मिला है. इनमें सुनील भुसारा, मनोहर अंबिकापुरे, संदीप क्षीरसागर, जयंत पाटील, सुमन आर आर पाटील, राजेश टोपे, प्राजक्त तनपुरे, किरण लहामाटे, अशोक पवार, रोहीत पवार, राजेंद्र शिंगणे, अनिल देशमुख, जितेंद्र आव्हाड, चेतन तुपे, बालासाहेब पाटील, मकरंद पाटील, मानसिंह नाइक और निर्दलीय विधायक देवेंद्र भुयार शामिल हैं.
3 MLC और 6 सांसद भी शरद पवार के साथ
इसके अलावा तीन एमएलसी और 6 सांसद भी शरद पवार गुट के साथ हैं. एमएलसी बाबाजानी दुर्रानी, शशिकांत शिंदे, एकनाथ खड़से और सांसद सुप्रिया सुले, अमोल कोल्हे, श्रीनिवास पाटील, राज्यसभा सांसद शरद पवार, फौजिया खान, वंदना चव्हाण शामिल हैं. वहीं, अजित पवार गुट ने अपने साथ 32 विधायक होने का दावा किया है.
ये विधायक नहीं दिखे किसी के साथ
कुछ विधायक ऐसे भी हैं जो अब तक न तो अजित पवार के साथ दिखाई दिए हैं और न ही शरद पवार के साथ. इनमें आशुतोष काळे , सरोज अहिरे, और नवाब मलिक का नाम शामिल है.
अजित और शरद पवार के बीच खींचतान
बता दें कि, 2 जुलाई को अजित पवार ने एनसीपी के साथ बगावत करते हुए महाराष्ट्र सरकार के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. इसी के बाद से अजित पवार और शरद पवार गुट के बीच खींचतान जारी है. अब अजित ने शरद पवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से भी बेदखल कर दिया है.
इन 32 विधायकों को लेकर अजित पवार का दावा
अजित पवार का समर्थन करने वाले जिन विधायकों को लेकर दावा किया गया है उनमें छगन भुजबल, धर्मरावबाबा आत्राम, माणिकराव कोकाटे, मनोहर चंद्रिकापुरे, अण्णा बनसोडे, अजित पवार, दिलीपवलसे पाटील, संग्राम जगताप, दत्ता भरणे, संजय बनसोडे, अदिती तटकरे, नरहरी झिरवल, दिलीप मोहिते, निलेश लंके, हसन मुश्रीफ, अनिल पाटील, धनंजय मुंडे, प्रकाश सोलंके, बाबासाहेब पाटील, बालासाहेब आजबे, सुनिल शेलके, अतुल बेनके, राजू कारेमोरे, तुमसर, दिलीप बनकर, निफाड, नितिन पवार, कलवण, इंद्रनील नाईक, शेखर निकम, सुनिल टिंगरे, यशवंत माने, दीपक चव्हाण, राजेश पाटील, बबन शिंदे शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: