Maharashtra NCP Crisis: महाराष्ट्र की सियासत में अजित पवार की बगावत के बाद भूचाल आ गया है. अजित पवार ने रविवार (2 जुलाई) को एकनाथ शिंदे के समर्थन में डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली. सोमवार (3 जुलाई) को सरकार में शामिल एनसीपी के मंत्रियों की सुबह 11 बजे अजित पवार के घर पर बैठक होने जा रही है. इस पूरे वाकया के बाद एनसीपी नेता रोहित पवार की प्रतिक्रिया सामने आई है.
शरद पवार के परपोते और एनसीपी नेता रोहित पवार ने कहा, 'बीजेपी आगे के कॉम्पिटीशन को खत्म करना चाहती है. राजनीति निचले स्तर पर आ गई है. मतदाताओं को लग रहा है कि उन्होंने क्यों वोट किया. मुझे खुद लग रहा है कि मैं राजनीति में क्यों हूं. अजित पवार जब एनसीपी में थे तब वो सीएम उम्मीदवार थे. उन्होंने यहां काफी अच्छे पदों पर काम किया है. अब वो बीजेपी में चले गए हैं, पार्टी और संख्याबल किसके पास है. यह अगले दो दिनों में सब स्पष्ट होगा.'
'मेरी निजी जिंदगी में अजित पवार ने बहुत मदद की..'
रोहित पवार ने आगे कहा, अजित पवार हमारे काका हैं, उन्होंने राजनीतिक और मेरे निजी जीवन में बहुत मदद की है. पार्टी और संख्याबल किसके पास है अगले दो दिनों में सब स्पष्ट हो जाएगा. निजी तौर पर हमारे रिश्ते और उनके प्रति सम्मान हमेशा रहेगा. मेरी निजी जिंदगी में भी अजित पवार ने बहुत मदद की है.
एनसीपी नेता रोहित पवार कर्जत-जामखेड निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं. वह रिश्ते में शरद पवार के परपोते और अजित पवार के भतीजे हैं. साथ ही रोहित पवार बिजनेसमैन भी हैं, वे बारामती एग्रो लिमिटेड के सीईओ हैं. रोहित पवार ने 2017 में पुणे के बारामती तालुका में शिरसुफल-गुनावाड़ी क्षेत्र से जिला परिषद चुनाव लड़ा और जीता था.
यह भी पढ़ें:-
पीएम आवास के ऊपर नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन! PCR कॉल से मचा हड़कंप, तुरंत एक्शन में आई SPG