Maharashtra NCP Crisis: 'उद्धव और राज ठाकरे हैं भाई, कभी भी कर सकते हैं बात', संजय राउत का बड़ा दावा, कहा- शिंदे खेमे के लोग...
NCP Political Crisis: महाराष्ट्र में एनसीपी पर अपना हक जताने को लेकर मचा सियासी घमासान बढ़ता ही जा रहा है. शरद पवार शुक्रवार (7 जुलाई) को चुनाव आयोग को अपने दावे से जुड़े दस्तावेज सौंपेंगे.
Maharashtra Politics Crisis: एनसीपी में जारी सियासी खींचतान ने पूरे देश की राजनीति में हड़कंप मचा दिया है. विपक्षी दलों की ओर से दावा किया जा रहा है कि शिवसेना के बाद एनसीपी को टुकड़े में बांटने वाली बीजेपी अन्य राज्यों में भी इसी प्लान को आगे बढ़ाएगी. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने दावा किया कि शिंदे खेमे के चार लोगों ने आज भी हमसे बात की है. उन्होंने कहा कि कई लोग हमारे संपर्क में हैं.
राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे से करीबी बढ़ाने पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि राज ठाकरे से बात करने के लिये कोई मध्यस्तता नहीं चाहिए. उन्होंने कहा, ''उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे भाई हैं, कभी भी बात कर सकते हैं. कल मेरी उद्धव ठाकरे से राज ठाकरे के बारे में बातचीत हुई है. राज ठाकरे से हमारा भावनात्मक रिश्ता है.''
केवल बोलने पर सदस्यता खत्म कर दी जाती है- संजय राउत
शिवसेना यूबीटी के नेता ने मानहानि केस में दोषी करार दिए गए राहुल गांधी की गुजरात हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई को लेकर कहा कि उनकी सदस्यता केवल बोलने पर खत्म कर दी जाती है. उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि ऊपर वाले की अदालत में राहुल गांधी को न्याय मिलेगा. गौरतलब है कि गुजरात हाईकोर्ट ने राहुल गांधी को निचली अदालत से मिली सजा को बरकरार रखा है. इस फैसले के बाद कांग्रेस ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का फैसला किया है.
लूट करने वाले बने हुए हैं मंत्री- राज्यसभा सांसद
संजय राउत ने एनसीपी के बागी नेता अजित पवार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अजित पवार शिवसेना को खत्म कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शुगर मिल लूटने वाले महाराष्ट्र शिंदे सरकार में मंत्री बने हुए हैं. एनसीपी में हुई टूट के बाद से राज्यसभा सांसद लगातार एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट में टूट का दावा कर रहे हैं. उन्होंने ये भी दावा किया कि जल्द ही महाराष्ट्र को नया सीएम मिलेगा.
ये भी पढ़ें: