Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से बड़ा सियासी उलटफेर सामने आया है. एनसीपी नेता अजित पवार (Ajit Pawar) रविवार (2 जुलाई) को एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल हो गए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री शिंदे की मौजूदगी में राजभवन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इन सबके बीच उद्धव गुट के शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने भी ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है.
संजय राउत ने कहा, "कुछ लोगों ने महाराष्ट्र की राजनीति को साफ करने का बीड़ा उठाया है. उन्हें अपने तरीके से चलने दो, क्योंकि मेरी अभी शरद पवार जी से बात हुई. उन्होंने बताया कि वह मजबूत हैं और उन्हें लोगों का समर्थन प्राप्त है. वह उद्धव ठाकरे के साथ फिर से सब कुछ पुनर्निर्माण करेंगे. लोग इस गेम को ज्यादा दिनों तक बर्दाश्त नहीं करेंगे."
शिंदे सरकार को बताया अस्थिर
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा, "जिन्हें बीजेपी जेल भेज देती. उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली है." संजय राउत ने कहा, "सत्ता में सरकार अस्थिर है. 165 विधायक होकर भी शिंदे-फडणवीस सरकार स्थिर नहीं है. सुप्रिम कोर्ट ने भी माना है कि यह संवैधानिक सरकार है. यह उनके सत्ता से जाने के संकेत हैं. जिन लोगों ने शपथ ली उनके खिलाफ ही बीजेपी ने मोर्चा खोला था. अजित पवार के साथ गए विधायक भी अपात्र ठहराए जाएंगे. तीन इंजन में से एक इंजन बंद होने वाला है इसलिए नया इंजन जोड़ा गया."
ये भी पढ़ें: