अजित पवार ने शरद पवार के रिटायरमेंट पर कसा तंज, जवाब में सुप्रिया सुले ने गिना दिए अमिताभ बच्चन, रतन टाटा, वारेन बफेट जैसे नाम
NCP Political Crisis: महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच एनसीपी अध्यक्ष शरद के रिटायरमेंट को लेकर अजित पवार और सुप्रिया सुले के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है.
Maharashtra NCP Political Crisis: महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच एनसीपी के दोनों गुटों ने बुधवार (5 जुलाई) को अलग-अलग बैठक की. इस दौरान अजित पवार ने शरद पवार की उम्र का जिक्र करते हुए उन पर तंज कसा. इसके बाद अब सुप्रीया सुले ने इस पर पलटवार किया है.
एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने मुंबई में कहा, "हमारा अपमान करें, लेकिन हमारे पिता (शरद पवार) का नहीं. बाकी सब सुन लेंगे लेकिन माता पिता पर नहीं जा सकते हैं. यह लड़ाई बीजेपी सरकार के खिलाफ है. बीजेपी देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है."
शरद पवार के रिटायरमेंट पर क्या बोलीं सुप्रिया?
अजित पवार के उम्र वाले बयान पर सुले ने कहा, "रतन टाटा शरद पवार से तीन साल बड़े हैं लेकिन आज भी वह सबसे बड़े उद्योगपतियों में से एक हैं. अमिताभ बच्चन, साइरस पूनावाला, वारेन बफेट, फारुख अब्दुल्ला सभी शरद पवार से 3 से 4 साल बड़े हैं. फारुख अब्दुला ने भी मुझसे कहा कि उम्र केवल एक नंबर है, हम सभी लड़ सकते हैं."
एनसीपी पर दावा करने पर क्या बोलीं सुप्रीया सुले?
सुले ने अजित पवार के एनसीपी पर दावा करने पर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा, "असली एनसीपी शरद पवार के साथ है और असली सिंबल हम हैं." दरअसल, चुनाव आयोग को अजित पवार (Ajit Pawar) की ओर से एनसीपी पार्टी और चुनाव चिह्न पर दावा करने वाली याचिका मिली है.
शरद पवार को लेकर क्या था अजित पवार का बयान?
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा, "आपने मुझे सबके सामने खलनायक के रूप में दिखाया. मेरे मन में अभी भी उनके (शरद पवार) लिए सम्मान है. आप (शरद पवार) हमें अपना आशीर्वाद दें, लेकिन आप 83 वर्ष के हैं, क्या आप रुकने वाले नहीं हैं? हमें अपना आशीर्वाद दें और हम प्रार्थना करेंगे कि आपकी उम्र लंबी हो."
अजित पवार ने कहा, "बीजेपी नेता 75 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं. आप लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का उदाहरण देख सकते हैं. इससे नई पीढ़ी को आगे बढ़ने का मौका मिलता है."
ये भी पढ़ें: