मुंबई: शिवसेना से जारी चर्चा के बीच एनसीपी ने एक अहम कदम उठाया है. बुधवार को पार्टी ने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के लिए एक कमेटी गठित की. इस कमेटी के सदस्य कांग्रेस के साथ इसपर चर्चा करेंगे. इसमें जयंत पाटिल, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे और नवाब मलिक शामिल हैं. इससे पहले कांग्रेस ने भी ऐसी ही कमेटी बनाई थी.


कांग्रेस ने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के मद्देनजर जो कमेटी बनाई उसमें पृथ्वीराज चव्हाण, अशोक चव्हाण, मानिकराव ठाकरे, बालासाहेब थोराट और विजय वेदातिवार शामिल हैं. जाहिर है कि बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और एनसीपी ने मिलकर चुना लड़ा. इस चुनाव में एनसीपी तीसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी और उसने 54 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं कांग्रेस के खाते में 44 सीटे गईं.


महाराष्ट्र के मौजूदा घटनाक्रम के 'मास्टरमाइंड' शरद पवार


गौरतलब है कि शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस से सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा है. इसके लिए तीनों पार्टियां कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर काम रही हैं. उद्धव ठाकरे ने भी कहा है कि उनकी बातचीत एनसीपी और कांग्रेस के साथ जारी है. इस बीच कहा ये भी जा रहा है कि एनसीपी, शिवसेना के सामने ढाई ढाई साल के सीएम पद का फॉर्मूला रख सकती है. उधर शिवसेना ने साफ किया है कि सीएम तो उन्हीं की पार्टी का होगा. शिवसेना नेता संजय राउत ने आज कहा कि मुख्यमंत्री हमारी पार्टी का ही होगा.


बता दें कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू हो चुका है. मंगलवार को राष्ट्रपति ने राज्यपाल की सिफारिश के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन को मंजूरी दे दी. हालांकि अभी विधानसभा को निलंबित रखा गया है. यानी अगर कोई दल बहुमत का पत्र राज्यपाल के सामने रखता है तो उसे सरकार बनाने का मौका मिल सकता है. राज्य में सरकार बनाने के लिए 145 विधायकों की जरूरत है.

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- RTI के दायरे में होगा चीफ जस्टिस का दफ्तर

यह भी देखें